अमरावती

समृध्दि महामार्ग का कार्य प्रगति पथ पर

1 मई की डेडलाइन का दबाव

  • तीन सेक्शन में शुरु है काम

नांदगांव खंडेश्वर / प्रतिनिधि 4 मार्च – हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे समृध्दि महामार्ग के जिला पैकेज का करीबन 85 प्रतिशत से अधिक काम निपट गया है. 1 मई की डेडलाइन के तहत तेजी से काम चल रहा है. 3 फरवरी तक जिला पैकेज का 75 प्रतिशत काम निपट चुका था. इस तरह एक माह में 10 प्रतिशत से अधिक काम हुआ है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण थोड़ा असर जरुर पड़ा है, लेकिन कवर करने में जुटे हैं.
जिले के धामणगांव रेलवे, चांदूर रेलवे व नांदगांव खंडेश्वर तहसील के कुल 46 गांवों से गुजर रहे 73,307 किलोमीटर के अमरावती जिला पैकेज क्रमांक-3 की कुल लागत 1665 करोड़ रुपए है. इनमें एनसीस लिमिटेड व्दारा 25 जनवरी 2019 से यह निर्माण शुरु किया गया था. एमएसआरडीसी की देखरेख में यह निर्माण कार्य जारी है. 120 मीटर चौड़ाई वाले इस समृध्दि महामार्ग पर प्रति घंटा 150 किलोमीटर की गति से वाहन दौड़ाना संभव होगा. 1 मई की डेडलाइन का दबाव होने से काम में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है.
समृध्दि महामार्ग का कार्य प्रगति पथ पर है. यह कार्य तीन सेक्शन में शुरु है. पहला सेक्शन सालोड है. जिसका करीबन 95 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हुआ है. दूसरे सेक्शन सुल्तानपुर है. इसका करीबन 87 परसेंट काम पूरा हो चुका है. आगे धामणगांव रेलवे सेक्शन में 79 प्रतिशत काम निपट चुका है. पुल की दरारें भरना शुरु है. 1 मई के पहले काम पूरा होने की संभावना है. शेष काम अगले 4 वर्ष तक चलने वाला है. रोड बनाने के लिये जो सड़कें खराब हुई है, उसकी भी मरम्मत की जायेगी.

Related Articles

Back to top button