अमरावती

भुसावल विभाग में तीसरी रेललाइन का काम युद्धस्तर पर

1360.16 करोड खर्च अपेक्षित

* दुर्घटना टालने के लिए उपाययोजना
अमरावती/दि.2– मध्य रेलवे भुसावल विभाग ने मनमाड-जलगांव-भुसावल के दौरान तीसरे रेललाइन का काम युद्धस्तर पर जारी है. इस तीसरे मार्ग के कारण ट्रेनों का यातायात नियमित होने वाला है. मालगाडी यातायात को नया मार्ग मिलने वाला है. इस कारण दुर्घटना की घटना टलेगी, ऐसा रेलवे विभाग के अधिकारियों ने कहा.
मुंबई मध्य रेलवे विभाग व्दारा नागपुर से मुंबई के दौरान तीसरी रेललाइन का अभियान शुरु किया गया है. इस निमित्त नागपुर से वर्धा के दौरान कुछ प्रमाण में तीसरे रेलमार्ग का काम शुरु हुआ है. कुछ स्थानो ंपर विविध चरणों में यह काम हो रहा है. मनमाड-जलगांव-भुसावल के दौरान कुल 182.95 किमी लंबी तीसरी रेललाइन बिछाई जा रही है. इसके लिए 1360.16 करोड का खर्च अपेक्षित है. अब तक 1286.75 करोड खर्च किया गया है. अब तक 80 प्रतिशत काम पूर्ण हो गया है. इस रेल मार्ग की निर्मिती के लिए अब तक 28.19/37.08 हेक्टेयर जमीन संपादित हुई है. चालीसगांव-पिंपरखेड के इस 31.79 किमी का लंबा रेलमार्ग इस वर्ष में पूर्ण होने की संभावना है. पाचोरा-चालीसगांव और नांदगांव-पिंपरखेड के दौरान 55.34 किमी लंबे तीसरे रेलमार्ग का कार्य प्रगतिपथ पर है.

* अब तक पूर्ण हुआ काम
मिट्टी काम, ब्लैकेटिंग, प्रमुख पुल, छोटे पुल, स्टेशन इमारत, ट्रैक लिंकिंग, गिट्टी आपूर्ति, ओएचई फाउंडेशन, मास्टर इरेक्शन, विद्युतिकरण-ट्रैक के काम समेत अन्य काम प्रगतिपथ पर रहने की जानकारी भुसावल मध्य रेलवे विभाग के जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी मानसपुरे ने दी.

* 96.81 किमी रेललाइन का काम पूर्ण हुए विभाग
भुसावल  –  जलगांव
जलगांव  –   पाचोरा
मनमाड  –  नांदगांव

Related Articles

Back to top button