स्वास्थ्य सेवा को दुरुस्त रखने समन्वय के साथ हो काम
विधायक सुलभा खोडके ने जारी किए निर्देश
* इर्विन, डफरीन व सुपर हॉस्पिटल के कामकाज का लिया जायजा
* स्वास्थ्य सेवाओं व वैद्यकीय सुविधाओं के विस्तार को लेकर दी जानकारी
अमरावती /दि.27- जिला सामान्य अस्पताल, जिला स्त्री अस्पताल व विभागीय संदर्भ सेवा यानि सुपर स्पेशालिटी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं एवं वैद्यकीय सुविधाओं का जल्द ही विस्तार होने वाला है. अत: तीनों अस्पतालों में सभी तरह की व्यवस्थाओं को चूस्त-दुरुस्त रखने हेतु सभी संबंधित विभागों द्बारा आपसी समन्वय रखते हुए काम किया जाए. ताकि इन अस्पतालों में इलाज हेतु आने वाले जनसामान्य को बेहद चिकित्सा सेवाएं व सुविधाएं प्राप्त हो सके. इस आशय का प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके ने किया.
गत रोज जिला शल्यचिकित्सक कार्यालय में विधायक सुलभा खोडके ने जिले के तीनों प्रमुख सरकारी अस्पतालों के कामकाज सहित वहां उपलब्ध सेवाओं व सुविधाओं तथा आगे चलकर किए जाने वाले प्रस्तावित कामों के बारे में संबंधितों के साथ चर्चा की. इस समय विधायक सुलभा खोडके ने सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के फेज-1 व फेज-2 की इमारत में किडनी, हार्ट व मस्तिष्क रोग जैसी गंभीर बीमारियों पर इलाज की सुविधा उपलब्ध होने को लेकर समाधान व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, इस समय सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में हृदयरोग को लेकर शल्यक्रिया करने हेतु कैथलैब स्थापित की गई है. इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं व सुविधाएं तथा मनुष्यबल उपलब्ध हो जाने पर इस लैब को शुरु किया जाएगा. जिसके संदर्भ में अस्पताल प्रशासन ने जलद कार्रवाई करनी चाहिए. इसके साथ ही जिन जटिल बीमारियों का समावेश महात्मा फुले जनआरोग्य योजना में नहीं हो पाया है. उन बीमारियों को भी इस योजना में शामिल करने हेतु प्रयास करते हुए अधिक से अधिक मरीजों को इस योजना का लाभ दिया जाना चाहिए.
इसके साथ ही विधायक सुलभा खोडके ने इर्विन अस्पताल में 800 बेड व डफरीन अस्पताल में 400 बेड की क्षमता उपलब्ध कराने तथा सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को शुरु किए जाने के संदर्भ में भी उपस्थितों से चर्चा की. इस बैठक में विधायक सुलभा खोडके सहित राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता संजय खोडके, सरकारी मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. अनिल बत्रा, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, विभागीय संदर्भ सेवा रुग्णालय के वैद्यकीय अधिक्षक डॉ. अमोल नरोटे, कार्यकारी अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे, जिला स्त्री रुग्णालय वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. विनोद पवार, मनपा के स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल काले, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के अधिक्षक अभियंता रूपा राऊल (गिरासे), सार्वजनिक लोकनिर्माण (विद्युत) विभाग के प्रभारी कार्यकारी अभियंता व्ही. एन. दारव्हेकर, उप अभियंता अनिल भटकर, उप अभियंता श्रीकृष्ण गोमकाले, उप अभियंता (विद्युत) संतोष वाडीभस्मे, शाखा अभियंता एन. प्रकाश रेड्डी, सुनिल जाधव, एस. एम. बागडे, कनिष्ठ अभियंता पी. आर. गोधे, अधिसेविका ललिता अटालकर, लघुलेखक विशाल इंगले, लिपिक राजु सानप, प्रशासकीय अधिकारी ज्ञानेश्वर कावले, जिला स्त्री रुग्णालय के सहायक अधीक्षक रवींद्र तुरे, जीएमसी के समन्वयक डॉ. कासदेकर, मजीप्रा के उपविभागीय अभियंता राजेश राऊत आदि सहित सार्वजनिक स्वास्थ्य, सार्वजनिक लोकनिर्माण, मनपा, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण आदि महकमों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे.