अमरावतीमुख्य समाचार

काम जल्द शुुरु किया जाए अन्यथा कार्यालय में घुसकर करेंगे आंदोलन

लढा संगठन के कार्यकर्ताओं ने निर्माण कार्य उपविभागीय अधिकारी को दिया निवेदन

अमरावती/ दि.10- मोझरी विकास प्रारुप अंतर्गत बनाए गए मार्ग पर अनेक जगह छोटे-बडे गड्ढों का साम्राज्य नजर आ रहा है. इस मार्ग की तत्काल दुरुस्ती की जाए अन्यथा लढा संगठन की ओर से काम नहीं करने पर कार्यालय में घुसकर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.
पालकी मार्ग पर अनेक जगह छोटे-बडे गड्ढे बने हुए थे. जिससे मोझरी व अन्य परिसर के नागरिकों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना पड रहा था. जिसके चलते मोझरी विकास प्रारुप अंतर्गत पालकी मार्ग को सीमेंट काँक्रिटीकरण में तब्दील किया गया, लेकिन यह मार्ग बनाते समय उपयोग में लायी गई सामग्री भी घटीया किस्म की थी. जिसकी अनेक शिकायतें भी प्राप्त्ा हुई. फिर भी रास्ता पूर्ण किया गया, लेकिन यह रास्ता भी जल्द ही खराब होने लगा व इसकी भी शिकायतें प्राप्त हुई. तब तत्कालीन ठेकेदार ने रास्ते पर पडी दरारे, गड्ढे बुझाये. इसके बाद रास्ते की देखरेख दुरुस्ती की अवधि समाप्त हुई. परंतु इस रास्ते पर गड्ढों का साम्राज्य बढता ही गया. परिणाम स्वरुप नागरिकों ने फिर से शोर मचाना शुरु किया और सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग ने निधि मंजूर करवाया. भूमिपूजन के बाद ठेकेदार ने प्रत्येक्ष कार्य की शुरुआत काफी दिनों बाद की. तब तक यह मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया था. इसलिए इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा, लेकिन अब भी मार्ग की परेशानियों में लोगों का सिरदर्द बढा दिया है. आधे अधूरे मार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए. वहीं रास्ते पर पडा लोहा, रेती, गिट्टी को हटाया जाए अन्यथा निर्माण कार्य सामग्री साथ में लेकर कार्यालय में घुसकर आंदोलन करने की चेतावनी दी. इस समय लढा संगठन के अध्यक्ष संजय देशमुख, विजय सपाटे, अंकुश गायकवाड, सदानंद आखरे, उमेश मोहोर, बाला देशमुख, पृथ्वी ताजी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button