अमरावतीमुख्य समाचार

बिक्री कार्यालय में बिजली गूल से कामकाज ठप

गुस्साएं नागरिकों ने दी ठिय्या आंदोलन की चेतावनी

अमरावती/दि.3– अमरावती तहसील कार्यालय के खरीदी-बिक्री विभाग कक्ष की बिजली आपूर्ति ठप पडने से कार्यालय का कामकाज प्रभावित हो गया है. यहां पर अपने व्यवहार के लिए बाहर गांव से आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. जिस पर समाजसेवी यासिर भारती ने गुस्साएं नागरिकों के साथ तहसील कार्यालय में धमककर खरीदी-बिक्री कार्यालय की बिजली आपूर्ति सुचारु करने की मांग की. यदि इस कार्यालय का कामकाज तुरंत सुचारु नहीं हुआ, तो तहसील कार्यालय में ठिय्या आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.
जब तहसील कार्यालय के अन्य विभागों में बिजली की आपूर्ति सुचारु है, तो फिर इसी कार्यालय के खरीदी-बिक्री कक्ष की बिजली आापूर्ति बार-बार खंडित क्यों होती है. विगत हफ्ते भर से कार्यालय की खंडित आपूर्ति के कारण सभी काम ठप पडे है. जिस पर अधिकारी वर्ग ध्यान नहीं दे रहा. यहां पर जनरेटर सेठ की व्यवस्था कराई जाए, अतिरिक्त सेंटर शुरु कर लोगों के लंबित काम तुरंत निपटाये आदि मांगे तहसील प्रशासन से की गई है.

Back to top button