अमरावती

मांगे पूरी होने तक कामबंद आंदोलन

झोमॅटो राइडर कर्मचारियों की चेतावनी

* युवा स्वाभिमान कामगार युनियन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.12– झोमॅटो कंपनी ने हाल ही में नया गिग्स सिस्टम चालू किया है. इस सिस्टम से सभी राइडर कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. वह समस्या हल होने तक काम बंद आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी युवा स्वाभिमान पार्टी व युवा स्वाभिमान कामगार युनियन के बैनरतले जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में दी गई.
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि, चार दिन पहले उन्हें स्लॉट बुक करना पडता है. कंपनी ने 3 बजकर 30 मिनट पर स्लॉट बुक करने का समय दे रखा है. ऐसे वक्त में किसी रायडर को ऑर्डर असाइन हुई तो उस समय वह ऑटो लेकर जाता है, उस वक्त स्लॉड बुक करने के लिए समय नहीं मिलता. बुक किया स्लॉड कैन्सल किया तो, कंपनी उसपर झोमॅटो राइडर को कंपनी पेनाल्टी लगाती है. उसे स्लॉड बुक करने के लिए 1 मिनट का भी समय नहीं मिलता. आगे स्लॉड बुक नहीं कर सकते. याने दूसरे दिन स्लॉड नहीं मिलता. इस सिस्टम में कंपनी राइडर को पूरे ऑर्डर के रुपए नहीं देती. ऑर्डर पीकअप के पैसे कंपनी नहीं देती. कंपनी हर राइडर को 4 किलोमीटर से 5 किलोमीटर दूरी का ऑर्डर देते है. राइडर को ऑर्डर रसाइन होने के बाद रेस्टॉरेंट तक ट्राफिक से पहुंचने में देर हुई तो कंपनी राइडर को डिले ऑप्शन में डालकर उसका परफार्मन्स कम किया जाता है. कई बार कस्टुमर के लोकेशन पर पहुंचने के बाद कस्टुमर फोन नहीं उठाते है या बाहरगांव से ऑर्डर करते है, ऐसे वक्त उनका लोकेशन गलत बताता है. उसी वक्त उन्हें दूसरी जगह ऑर्डर पहुंचाना रहता है. ऐसे वक्त में राइडर को अतिरिक्त रुपए नहीं मिलते उलटा ऑर्डर डिले हुआ तो कंपनी राइडर पर पेनाल्टी लगाती है. बीमार भी होता है तो उसपर पेनाल्टी लगती है. कंपनी ने समय के बंधन में बांधकर रखा है. कंपनी ने सभी राइडर को पुराने रेटकार्ड दिये थे और मिनीमम एमजी दी थी. वह वापस शुरु की जाए, ऐसी मांग ज्ञापन में शुरु की जाए. ज्ञापन सौंपते समय कामगार युनियन के निलेश भेंडे, अभिजित देशमुख, हर्षद सलोकार, राज खंदारे, दानिश हुसैन, चेतन लाडूकर, राहुल बुंदीले, राहुल रिठे, सुरेंद्र खेडकर, प्रवीण कडू, विकास इंगले, प्रफुल्ल येरणे, प्रज्वल चौधरी, हर्षद सालोकर, शिरिश दहीकर, सौरभ मल्हारे, आकाश तिजारे, यश बांते, हर्षल चव्हाण, अभिषके कपले, प्रवीण राजगुरे, निखिल ब्राह्मणे, संतोष सोलंके, पवन हरिकर, गौरव मकेश्वर, अजय मानकर, शुभम टोम्पे, राजू राउत, नयन मोहोड, अजय वडनकर, विजय बनकर, अक्षय सानकर, सुरेश ठवरे, गौरव राउत, रोहित मेहेरे, प्रफुल्ल डुकरे, शुभम पांडे, ऋषिकेश तायवाडे आदि कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button