अमरावती/दि. 19– प्रदेश की ग्राम पंचायतों पर सभी क्षेत्र में हो रहे अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाते हुए तीन दिवसीय हडताल शुरु की गई. सोमवार से प्रारंभ हडताल बुधवार को भी कायम रहने की जानकारी ग्रामसेवक युनियन के जिलाध्यक्ष कमलाकर वनवे, महासचिव आशीष भागवत, प्रशांत टिंगणे, मनीष इंगोले ने दी. उन्होंने बताया कि सरपंच और सभी कर्मचारी हडताल में शामिल है. जिससे जिले की 841 ग्राम पंचायतों में काम ठप पडा है. मानो ताला जड दिया गया.
इन लोगों ने ग्रामसेवक पद प्रवेश नियम में संशोधन करने, जिला परिषद को प्राप्त आहवाल के अनुसार सुधार करने, विस्तार अधिकारी पदसंख्या बढाने, सीधे पुरानी पेंशन योजना लागू करने, ठेका पद्धति से ग्रामसेवक पद्धति बंद करने और उच्च सदन में प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई.