यूनियन बैंक में हडताल से काम ठप्प
जिले के 150 कर्मचारियों व्दारा प्रदर्शन
* देशभर में 12 हजार रहे आंदोलन में
अमरावती/दि.27– ज्वांइंट फोरम ऑफ यूनियन बैंक यूनियन्स व्दारा आयोजित एक दिवसीय हडताल में जिले में भी अधिकारी- कर्मचारियों ने जोश से सहभाग किया. अपनी मांगो के समर्थन में स्थानीय दस्तुर नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के सामने सबेरे 11 बजे मैनेजमेंट के खिलाफ नारे बाजी की, प्रदर्शन किया. यह आंदोलन आईबीपीएस के माध्यम से पर्याप्त संख्या में क्लर्क की भर्ती करने, सामान्य कर्मियों को न्यूनतम वेतन और बोनस सुनिश्चित करने 23 सितंबर 2023 को केंद्रीय कार्यालय में हुई बैठक के सहमत मुद्दो को लागू करने की मांग करते हुए किया गया.
अमरावती में आंदोलन कार्याध्यक्ष सी.वी. खानझोडे, सचिव श्रीकांत मेहेत्रे, क्षेत्रीय सचिव राहुल वानखडे, सदस्य सुयश काले, आलोक रघुवंशी, सागर कोकाटे, सागर मानकर, वैभव ठाकरे, गोपाल अढाऊ, अंकुश गावंडे, नीकीता मुगल, महासचिव अजय देशपांडे के नेतृत्व में किया गया. आंदोलनकरी कर्मचारियों ने हडताल को सफल बताते हुए दावा किया कि अमरावती में 150 और देशभर में 12 हजार से अधिक कर्मचारी आज के आंदोलन में सहभागी हुए.