अमरावतीमहाराष्ट्र

वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम युद्धस्तर पर शुरु

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा जिला निर्वाचन विभाग

अमरावती/दि.31- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. जिला निर्वाचन विभाग भी तैयारियों में जुटा है. 22 जनवरी तक जारी अपडेट के अनुसार अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 18 लाख 14 हजार 795 है.
पिछले लोकसभा चुनाव2019 में यहां वोटरों की कुल संख्या 18 लाख 30 हजार 561 थी. उस समय 61 प्रतिशत मतदान हुआ था. जिससे कुल 11 लाख 7 हजार 63 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस बार अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में वोटरों की संख्या 15 हजार घटी जरूर है, लेकिन यह फाइनल वोटर लिस्ट नहीं है. जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कटियार के अनुसार लोस चुनाव में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के 10 दिन पहले तक मतदाताओं का पंजीयन चलेगा. जिससे और नये वोटर जुड़ेंगे.

* बढोतरी होना तय है
अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18 से 28 वर्ष आयु वाले युवा मतदाताओं की भूमिका चालू वर्ष 2024 में होने जा रहे चुनाव में निर्णायक रहेगी. अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अधिकृत आंकड़ों के अनुसार 18 से 29 वर्ष आयु के वोटरों की कुल संख्या 4 लाख 32 हजार 68 है. यह संख्या 22 जनवरी 2024 के अपडेट पर आधारित है. नामांकन प्रक्रिया के 10 दिन पहले तक नये वोटर जोड़ने का काम जारी रहेगा, जिससे युवा मतदाताओं की संख्या में और बढ़ोतरी होना तय है.

* पंजीयन कराने शिविर
एसडीओ और तहसीलदार के नेतृत्व में जिले के सभी महाविद्यालयों में नए मतदाताओं का पंजीयन कराने शिविर लिये जा रहे है. जिसमें 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं का मतदाता के रूप में नाम दर्ज किया जा रहा है. जिले के सभी आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दो-दो मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन लगातार घूमकर ईवीएम मशीन और वीवीपैट के बारे में जनजागृति कर रही है. साथ ही जिले के हर एसडीओ ऑफिस में 2-2 मतदाता पंजीयन सेंटर चल रहे है.
-सौरभ कटियार, जिलाधिकारी

* जिले में आयु वार वोटर
(22 जनवरी 2024 तक अपडेट)
आयु
18-19
20-29
30-39
40-49
50-59
60-69
70-79
80 प्लस

* वोटर संख्या
18,718
4,13,350
5,37,666
5,14,046
4,29,944
2,62,863
1,43,885
78,719
23,99,191

* प्रतिशत
0.78
17.23
22.41
21.43
17.92
10.96
6.00
3.28
 
* पुरुष
1,55,806
1,70,303
1,73,470
1,45,414
1,54,160
1,47,646
1,43,486
1,44,240
12,34,525

* महिला
1,50,108
1,64,376
1,65,167
1,36,492
1,43,233
1,36,097
1,34,951
1,34,248
11,64,672

* कुल
3,05914
3,34,679
3,38,637
2,81,906
2,97,393
2,83,743
2,78,437
2,78,488
23,99,197

* ऐसे करें पंजीयन
18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर मतदान का अधिकार पा सकते है. वोटर हेल्पलाइन नामक ऐप पर जाकर ऑनलाइन नाम दर्ज किया जा सकता है. साथ ही अपने नजदीकी एसडीओ ऑफिस में मतदाता आवेदन भर सकते है. इसके लिए एक फोटो के साथ जन्मतिथि और निवासी दाखिला की जेरॉक्स जोडना अनिवार्य होगा. आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल, पासपोर्ट में से कोई भी एक पहचना पत्र जोड सकते है.

Related Articles

Back to top button