अमरावती

चिखलदरा पर्यटन नगरी में होगें विविध विकास कार्य

तीन करोड़ का निधि मंजूर

परतवाडा/चिखलदरा/दि.१०– विदर्भ के नंदनवन कहे जानेवाले पर्यटन नगरी के विकास के लिए ३ करोड़ रुपयों का निधि मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल के प्रयासों से मंजूर किया गया है. इस आशय का एक पत्र नगरविकास विभाग के अपर सचिव विवेक कुमार ने जिलाधिकारी को दिया है. इस निधि के जरिए चिखलदरा नगर परिषद अंतर्गत विविध विकासात्मक कार्य किए जाएंगे. इन विकास कार्यों में मरियमपुर मेें विकास बेलसरे से संतोष बेलसरक के घर के पीछे सुरक्षा दीवार बनाना आवश्यक होने से उसका नियोजन किया जा रहा है. इसके अलावा आदिवासियों के दैवत माने जानेवाले देवी पाईंट मंदिर के परिसर में सीमेंट कांक्रीट के कार्य को पूरा किया जाएगा. गवलीपुरा के बाल उद्यान का सौंदर्यीकरण करने, मुस्लिम कब्रगाह में मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराकर देना, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर नगर समाज मंदिर को सुरक्षा दीवार बनाना, बुद्ध श्मशानभूमि शेड का निर्माणकार्य करना, मरियमपुर के तीन वार्डों में हायमास्ट लाईट बिठाने, बुडनशहीद में बिजली के टिमटिमाहट के कार्यों को किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button