कई सालों से बंद पडे चित्रा उडान पुल का शुरू करवाएंगे काम
शिक्षा स्तर बढाने क्षेत्र में नये स्कूल, कालेज होंगे शुरू
* हाजी इरफान की सौदागरपुरा व तालाब पुरे में जाहिर सभा को भारी प्रतिसाद
अमरावती/दि.11– अमरावती के चित्रा चौक से वलगांव रोड तक कई सालों से पुल बनाने का काम बडे ही धीमी गति से चल रहा है. यह क्षेत्र के नेताओं की कमी के कारण हुआ है. अगर हमारी जीत हुई तो हम जल्द ही इस उडान पुल का काम शुरु करवाकर इसे शुरु करवाएंगे. साथ ही क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बढाने पुराने स्कूलों को सुधारने के साथ ही नये स्कूल व कॉलेज का निर्माण करने का दावा इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार हाजी इरफान खान उस्मान खान ने तालाब पूरा, सौदागर पुरा की कॉर्नर मीटिंग के दौरान अपने जाहिर नामें को घोषित करते हुए कहा. कॉर्नर मीटिंग में बडी संख्या में परिसर के नागरिक उपस्थित रहें.
विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए चंद दिन ही बाकी है. जिसके चलते सभी उम्मीदवार अपना जोरदार प्रचार करने में जुट गये है. इसी कडी में इंडियन युनियन मुस्लिम लीग के अधीकृत उम्मीदवार हाजी इरफान खान नैशनल व्दारा शहर के विभिन्न प्रभागों में कॉर्नर मिटींग व सभाओ का आयोजन किया जा रहा है. रविवार रात 8 बजे तालाब पुरा में सभा के पूर्व हाजी इरफान के मुख्य प्रचार कार्यालय नेशनल मॉल से बाइक रैली का आयोजन किया गया. ढोल ताशों के बीच यह रैली सौदागर पुरा पहुंची. यहां से सौदागर पूरा में कॉर्नर मिटिंग को संबोधित करने के बाद यहां से तालाब पूरा तक पैदल रैली के माध्यम से मतदाताओं को चुनाव निशानी रोड रोलर का बटन दबाकर भारी मतों से जीत दिलाने का आवाहन किया गया. रात 9 बजे तालाब पूरा में जाहिर सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथी मौलाना अख्तर रजा ने कहा है कि हाजि इरफान समाज के हर वर्ग के उम्मीदवार है चाहे अलेमा ए कराम हो या सियासी पार्टीयां वे सभी के बीच मशहूर उम्मीदवार बने हैं. ऐसे उम्मीदवार को जनता ने वोट देकर चुनकर लाना चाहिए. इसका मकसद था कि लोगों को इलेक्शन के लिए जागरूक करें. आने वाले वक्त के अंदर अपने भाई को वोट करें. वोट करना हमारी जिम्मेदारी है. यह ऐसी ताकत है जिसके भरोसे पर हमारे व्दारा चुना गया उम्मीदवार सदन में जाकर हमारे हक, हुकुक की बाते कर हमें न्याय दिलाने ुका काम करता है. इस समय सभी उपस्थितों ने भी हाजी इरफान को भारी वोटो से जीता कर लाने का आवाहन किया. यह कॉर्नर मीटिंग शेख अकिल भाई, सौदागर पूरा सफ़ील लाइन के नागरिकों व जाहिर सभा हाजी वाहिद भाई (सब्जी वाले), तालाब पूरा, सराफा नागपुरी गेट के नागरिकों व्दारा आयोजित की गई थी. इस समय सलीम भाई चादर वाले, सादिक भाई मिस्त्री, मुश्ताक भाई, अफफसर भाई , सलीम भाई लेबर, जाहिर भाई मिस्त्री, फिरोज़ भाई, इमरान अशरफी, सैयद अफसर अली, करी सैयद साजिद , हाफिज अब्दुल कलाम, हाफिज ताहिर, हाफिज रेहान, मुफ्ती जुनैद रजा, नदीम अहमद, फहीम अहमद, अब्दुल रफीक, अब्दुल नाजिम, सलाउद्दीन खान, शेख हमीद, मो रिज़वान, अब्दुल मतीन , इरशाद पठान, मो मतीन ,जफर बेग, इलियास खान, शेख कलीम, शोएब खान, मो नावेद, इलियास पठान, मो. शरीक, डेनियल, शेख अमीन, फारूक अहमद, इरशाद भाई वेल्डिंग, शोएब पहलवान, शेख नाजिम भाई वेल्डिंग, हाफिज सईद, हाफिज अजमत, हाफिज असलम, मौलवी इलियास , वाजिद, अब्दुल राजिक, मो खालिद टिक्की, परवेज भाई, राजा ठेकेदार, शहीद रिदा, बबलू भाई, शहाबुद्दीन खान, अब्दुल राजिक, मो इकबाल, अहमद शाह, मो तौसीफ, अनीस शाह, अनस भाई, तौसीफ खान, काशिफ खान, नदीम इकबाल, सोनू भाई, आदिम इकबाल, आसिफ चाचा, शेख वसीम, शेख मोहसिन, शेख सलीम, रिजवान पेंटर, शेख साजिद, शेख नाफिज भाई, आरिफ भाई, शोबु भाई, शाहिद नवाब सहित सैकडों नागरिक, युवा मौजूद थे.