अमरावती

समाज के प्रति समर्पित भाव से कार्य करें

मुख्याध्यापक मोहन राठी का प्रतिपादन

* माहेश्वरी पंचायत की ओर से मेधावी छात्र, समाज के दानदाता व उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों का सत्कार
अमरावती/दि.4– जीवन में हम किसी भी कार्य को जब पूरी शिद्दत से करते हैं तब उसका फल हमें हमेशा प्राप्त होता है. हम जो कमा रहे हैं, उसका कुछ हिस्सा सामाजिक दायित्व के रुप मेें समाज के लिए खर्च करें तो समाज के हर व्यक्ति को उनकी जरुरत अनुसार सहायता मिलती है. इसकी शुरुआत खुद से करनी चाहिए. ताकि हम समाज को प्रोत्साहित कर उन्हें भी सामाजिक दायित्व निभाने प्रेरित कर सकते हैं, ऐसा प्रतिपादन भवरीलाल सामरा हाईस्कूल के मुख्याध्यापक मोहन राठी ने किया.
स्थानीय धनराज लेन स्थित माहेश्वरी भवन में रविवार को माहेश्वरी पंचायत की ओर से मेधावी छात्र, समाज के दानदाता व समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों के सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. कार्यक्रम में माहेश्वरी पंचायत के सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री की अध्यक्षता में भवरीलाल सामरा हाईस्कूल के मुख्याध्यापक मोहन राठी विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे. इसके अलावा पंचायत के सहसचिव नंदकिशोर राठी, संयोजक संजय राठी, रामप्रकाश गिल्डा, सत्कारमूर्ति दिनेश डागा, रामेश्वर गग्गड आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम में अन्य मान्यवरों ने समयोचित विचार वक्त कर कार्यक्रम की सराहना की.
कार्यक्रम में कक्षा 12वीं की दिशा डागा, पराग भट्टड, श्रद्धा पनपालिया, श्रेया गट्टाणी, आयूष होलानी, समृद्धि मुंधडा, मधुरा नावंदर, वेदिका करवा, पूर्वा कोठारी, राधिका कासट, मोहित राठी, श्रद्धेश चांडक, समीक्षा जाजू, दर्शना टावरी, हर्षा राठी, भूमिका सोनी, गौरी बंग, कनक डागा, रिया गांधी, लछा कोठारी, अथर्व साबू, उन्नति राठी, गुंजन राठी, संस्कार मालानी, जानवी सोमाणी, खुशी पनपालिया, रिया भट्टड, साक्षी बजाज, रिद्धि चांडक, पार्थ सोनी, नमामी चांडक, ललित गांधी, कक्षा 10वीं के प्रियल लढ्ढा, गौरी लढ्ढा, पूर्वा राठी, आश्रित बंग, अनुराग लाहोटी, भक्ति साबू, हितेश भट्टड, महक भट्टड, प्रणव अट्टल, तन्मय जाजू, खुशी सुदा, सानिका कलंत्री, कान्हा राठी, अपूर्वा बंग, मधुर सोनी, एकता टावरी, सिद्धेश सोनी, प्रचिता सोमाणी, संत गाडगे बाबा विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त तथा मेधावी जया करवा, सोनल चांडक, लंदन में पढाई कर नौकरी कर रही राधिका करवा का स्मृतिचिन्ह, पुष्पगुच्छ देकर विशेष रुप से माता-पिता व परिवार की उपस्थिति मेें सत्कार किया गया. इसके अलावा हाल ही में आयोजित महेश नवमी उत्सव में विशेष रुप से सहयोग देने वाली महिला मंडलों का सत्कार किया गया. जिनमें हमेश महिला समिति की अध्यक्षा डॉ. आभा लाहोटी, स्वस्तिक माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्षा स्नेहा मुंधडा, सचिव अनीता राठी, प्रगति राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्षा किरण मंत्री, सचिव शोभा बांगड, स्वयंसिद्धा महिला मंडल अध्यक्षा दुर्गा हेडा, सचिव साधना गट्टाणी, अंबापेठ महिला मंडल की अध्यक्षा कल्पना हेडा, सचिव संगीता गट्टाणी, नवचेतना माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा रचना सुदा, सचिव विद्या करवा, बच्छराज माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा राखी बजाज व सचिव राखी झंवर, कलर्स संखी मंच महिला मंडल अध्यक्षा विमल काकाणी व सचिव सोनल चांडक, माहेश्वरी महिला मंडल की पूर्वाध्यक्षा सुनीता राठी, बीकानेरी महिला मंडल की अध्यक्षा हेमलता दम्माणी, सचिव माधुरी सादानी, राजस्थानी महिला मंडल अध्यक्षा उर्मिला कलंत्री के साथ माहेश्वरी समाज के जिन महानुभवों ने उल्लेखनीय कार्य किया है, ऐसे सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी पुरुषोत्तम मुंधडा, विधि विशेषज्ञ देवकिसन टवाणी, बस स्टैंड मार्ग पर स्थित प्याउ की जिम्मेदारी संभालने वाले गोपालदास राठी, प्रशासकीय सेवा देने वाले दिनेश डागा (साउर), नासा में साइंटिस्ट के रुप में कार्यरत तथा विविध संस्थाओं में पद प्राप्त डॉ. ऋषभ भुतडा, उर्मिला कलंत्री, रश्मी नावंदर, अमित मंत्री, डॉ. रामगोपाल तापडिया, डॉ. श्याम राठी, डॉ. निलेश चांडक आदि का गौरव कार्यक्रम में किया गया.

Related Articles

Back to top button