अमरावती

जलशक्ति अभियान में सभी विभाग समन्वय के साथ काम करें

जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दिए निर्देश

अमरावती/ दि.2 – जिले में जल संवर्धन व जल सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र जलशक्ति अभियान चलाया जा रहा है. उसे सफल करने हेतु सभी विभाग समन्वय के साथ काम करे ऐसे निर्देश जिलाधिकारी पवनीत कौर ने शुक्रवार को दिए.
स्थानीय बचत भवन में जलशक्ति अभियान कॅन द रेन 2022 कार्यक्रम में वे बोल रही थी. इस समय जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा सहित जल संधारण विभाग के अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर जिलाधिकारी पवनीत कौर ने बताया कि, जलशक्ति अभियान में सभी जलसंग्रह का पंजीयन कर ग्रामस्तर पर जल संधारण का नक्क्षा बनाया जाएगा.
उसी नक्शे के आधार पर वार्षिक कृति योजना तैयार की जा रही है और कामो को प्राधान्यता दे. सभी शासकीय ईमारतों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग जिले में 29 मार्च को विशेष ग्रामसभा ली जाएगी. जिसमें सभी जल शपथ ले. ग्रामसभा दरमियान विविध उद्देश्यों और मुद्दों को सरपंचों के मार्फत उसका वाचन किया जाएगा व जलशक्ति केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इस समय जिलाधिकारी पवनीत कौर ने जल शपथ का वाचन कर उपस्थितों को शपथ भी दिलाई.

Related Articles

Back to top button