अमरावती

रोटावेटर में फंसकर मजदूर की मौत

धारणी के घुटी गांव की दिलदहलाने वाली घटना

खेत में रोटावेटर करते समय ट्रैक्टर के सामने से उछलकर नीचे जा फंसा
धारणी-/ दि.9  धारणी से 15 किलोमीटर दूर घुटी गांव के एक खेत में रोटावेटर करते समय ट्रैक्टर के अगले भाग में बैठा 50 वर्षीय मजदूर अचानक उछलकर रोटावेटर के नीचे जा गिरा. जिसके कारण रोटावेटर से उसका एक पैर कट गया. इस हादसे में सुंदरलाल पटोरकर नामक मजदूर की मौके पर मौत हो गई. यह दिलदहला देने वाली घटना आज शुक्रवार की दोपहर 2.30 बजे घटी. धारणी पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश धारणी के उपजिला अस्पताल रवाना की.
सुंदरलाल पटोरकर (50, टिटंबा) यह रोटावेटर में गिरकर मरने वाले मजदूर का नाम है. जानकारी के अनुसार धारणी से टिटंबा गांव 15 किलोमीटर दूर है और टिटंबा से घुटीगांव 1 किलोमीटर दूर है. घुटी गांव में किसन सावरकर नामक व्यक्ति का खेत है. वहां खेत समतल करने के लिए रोटावेटर से ट्रैक्टर चालक चुन्नी मौजीलाल जावरकर (40) खेत समतल कर रहा था. इस समय सुंदरलाल पटोरकर ट्रैक्टर के सामने मुंडे पर बैठा हुआ था. खेत में रोटावेटर करते समय अचानक उछलकर सुंदरलाल पटोरकर सीधे रोटावेटर के नीचे जा गिरा. जिससे उसका बाया पैर कट गया. उसका काफी खुन बह जाने के कारण सुंदरलाल की मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही धारणी पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा किया. उसके बाद सुंदरलाल पटोरकर की लाश पोस्टमार्टम के लिए धारणी जिला अस्पताल रवाना की. बचत समूह के माध्यम से किश्त पर नया ट्रैक्टर उठाया था. उसका अभी नंबर भी नहीं आया था. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button