
-
अंजली इलेक्ट्रोज कंपनी का संचालक नामजद
अमरावती/दि.5 – छूट्टी के दिन काम पर बुलाए गए मजदूर की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. जिसमें कंपनी के संचालक के खिलाफ राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एमआयडीसी में योगेश खत्री की अंजली इलेक्ट्रोज नामक कंपनी है. जहां गोपालनगर निवासी अमर राजेंद्र पेढकर (25) काम करता था. छूट्टी के दिन भी अमर को काम पर बुलाया गया और काम करते समय बिजली का जोरदार झटका लगने से वह बूरी तरह झूलस गया तत्काल उसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित किया. अमर की मौत होने से उसके परिजनों में आक्रोश बना हुआ था. उसकी मौत के पश्चात राजापेठ थाने में संजय मोरकर ने शिकायत दर्ज की और कंपनी के संचालक योगेश खत्री को जिम्मेदार बताया. जिसमें राजापेठ पुलिस थाने में योगेश खत्री के खिलाफ 304 के तहत मामला दर्ज किया गया.