चैली से गिरे कामगार की मौत

वरुड /दि.16– वरुड तहसील में आने वाले बेनोडा शहीद निवासी एक कामगार की चैली से गिरकर मृत्यु हो गई. यह घटना गुरुवार 15 मई को सुबह 9 बजे के दौरान हुई. इस घटना के कारण गांव में शोक व्याप्त है. मृतक कामगार का नाम चेतन प्रभाकर बारमासे (25) है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार 15 मई की सुबह मिस्त्री काम कर रहा था, तब चेतन अचानक चैली पर से नीचे गिर पडा. नीचे सीमेंट की सीढियां रहने के कारण उसके सिर पर गंभीर चोटें आ गई और कान में से खून बहने लगा. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसकी मृत्यु हो चुकी थी. चेतन बारमासे परिवार में इकलौता बेटा था. घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही समस्त परिवार में शोक छा गया है. पुलिस ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

 

Back to top button