अमरावतीमुख्य समाचार

चौथी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

अमरावती/ दि. 19- स्थानीय गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्रकार कॉलनी स्थित इंद्रप्रस्थ नामक चार मंजिला इमारत से गिरकर उमेश गणेश पांडे (34, सिध्दार्थ नगर) नामक प्लबिंग मजदूर की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक उमेश पांडे इस चार मंजिला इमारत की सबसे उपरी मंजिल पर नल व पाईप लाईन की फिटिंग का काम कर रहा था. जिसके लिए वह इमारत की छत के बाहरी हिस्से पर बने छज्जे पर खडा था. परंतु वहां से संतुलन बिगड जाने के चलते उमेश पांडे चौथी मंजिल से सीधे नीचे गिर पडा. यह बात ध्यान में आते ही उसे तुरंत ही इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. गाडगेनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button