गाडी धोते समय पाईप में करंट आ जाने से मजदूर की मौत
वाशिम के एक बडी कार कंपनी के शोरुम की घटना
वाशिम/ दि.7 – दशहरे के दिन वाहन धोते समय पाईप में अचानक बिजली का करंट आने से मजदूर की मौत हो गई. सूरज बरेटी यह करंट लगने के कारण मरने वाले मजदूर का नाम है. वह शहर में बडी कार के शोरुम में काम कर रहा था. इस दौरान 5 अक्तूबर की दोपहर 1.30 बजे यह घटना घटी.
सूजर राजूलाल बरेटी (हनुमानगढ, पुरानी नगर परिषद के पास, वाशिम) यह बिजली का करंट लगने के कारण मरने वाले मजदूर का नाम हेै. वाशिम के एक बडे शोरुम में सूरज बरेटी काम करता था. दशहरे के अवसर पर शोरुम में कर्मचारी गाडियां धोने का काम कर रहे थे. इस बीच पाइप में बिजली का करंट आ जाने के कारण सूरज को जोरदार बिजली का झटका लगा. जिससे सूरज जमीन पर जा गिरा. उपस्थित कर्मचारियों ने बिजली का प्रवाह बंद कर सूरज को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. परंतु इलाज से पहले ही सूरज की मौत हो गई. पुलिस मामले की तहकीकात कर रहीे है.