रोजगार गारंटी योजना के काम पर मजदूर की मौत
चक्कर आकर जमीन पर गिरा, मेलघाट में पहली बार ऐसी घटना
चिखलदरा/दि.21 – चिखलदरा तहसील के खडीमल गांव में रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत चल रहे काम पर एक मजदूर चक्कर खाकर जमीन पर गिर पडा. इसमें उस रामविलास बैठेकर नामक मजदूर की मौत हो गई. मेलघाट में ऐसी घटना पहली बार हुई है. यह घटना कल शुक्रवार की सुबह 10 बजे उजागर होते ही परिसर में खलबली मच गई.
रामविलास साबूलाल बैठेकर (25, खडीमल) यह रोजगार गारंटी योजना के काम के समय चक्कर खाकर गिरने से मरने वाले मजदूर का नाम है. रामविलास सुबह 8 बजे रोजगार गारंटी योजना के काम पर काम करने गया. काम करते समय अचानक उसे चक्कर आया और वह जमीन पर जा गिरा. इसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही चिखलदरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रामविलास की लाश चूरणी के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र स्थित पोस्टमार्टम गृह रवाना की गई. लाश पर पोस्टमार्टम के बाद रिश्तेदारों को सौंप दी गई. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की.
सरकारी नियमानुसार सहायता करेंगे
खडीमल गांव में रोजगार गारंटी योजना के काम पर काम कर रहे मजदूर रामविलास साबुलाल बैठेकर की मौत हो गई. उसे सरकारी नियमानुसार जो सहायता कर सकते है, वह सहायता दी जाएगी.
– माया माने,
तहसीलदार, चिखलदरा.