
* स्वीमिंग टैंक के लिए ट्रक से बुलवाये गये थे पत्थर
अमरावती/दि.6- वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के सिकची रिसोर्ट में स्वीमिंग टैंक बनाने का कार्य शुरू है. इस काम के लिए ट्रक से मार्बल पत्थर की खेप बुलाई गई थी. मार्बल के पत्थर ट्रक से नीचे उतारने के लिए मजदूर भी उपस्थित थे. मार्बल पत्थर की सिल्लीयां इधर-उधर न होने पाये इसके लिए लकडियों राफ्टर लगाये गये थे. इस दौरान लकडी के राफ्टर हटाने के लिए मजदूर ट्रक पर चढा और राफ्टर हटाने के बाद ट्रक पीछे लेते समय नवसारी रिंगरोड निवासी 24 वर्षीय शेख सलमान शेख सलीम पत्थरों की सिल्लियों के बीच में दब गया. जिसके चलते शेख सलमान की मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलते ही वलगांव पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा किया. गंभीर रूप से घायल शेख सलमान को इलाज के लिए अमरावती जिला अस्पताल लाया गया. परंतू डॉक्टर ने जांच के बाद शेख सलमान को मृत घोषित किया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
सिकची रिसोर्ट में अन्य सुखसुविधाओं का निर्माण कार्य शुरु है. इसी श्रृंखला में सिकची रिसार्ट में स्वीमिंग टैंक का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस काम के लिए सीधे कंपनी से ट्रक में मार्बल की सिल्लियां बुलाई गई थी. ट्रक के दोनों पल्लो को सटकर सिल्लियां खडी रखी गई थी. बीच में लकडियों के रॉफ्टर टिकाकर रखे गए थे. जिसे सिल्लियां इधर-उधर नहीं हो पायी थी. मार्बल के पत्थर उतारने के लिए सिकची रिसार्ट पर ट्रक लगाया गया. परंतु ट्रक खाली करने से पहले ट्रक सही स्थिति में खडा करने से पहले ही मार्बल की सिल्लियां उतारने वाले मजदूरों ने लकडी के रॉफ्टर हटा दिये और इसके बाद ट्रक को सही दिशा में खडा करने के लिए रिवर्स लेने लगे. इस समय दोनों ओर टिकाकर खडी की गई सिल्लियाेंं के बीच मजदूर शेख सलमान शेख सलीम खडा था. ट्रक रिवर्स लेते समय धक्का लगने के कारण भारी भरकम मार्बल की सिल्लियां एक दूसरे पर जा गिरी. इस बीच सिल्लियों के मध्य में खडा शेख सलमान सिल्लियों में दब गया. इसकी वजह से वह गंभीर रुप से घायल हो गया. उसके शरीर पर मार्बल की सिल्लियां टूट गई. वहां उपस्थित मजदूरों ने तेजी से मार्बल के पत्थर हटाए और शेख सलमान को पत्थरों के मलबे से बाहर निकाला, मगर शेख सलमान काफी घायल हो चुका था. घटना की जानकारी मिलते ही वलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शेख सलमान को तत्काल इलाज के लिए अमरावती के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, परंतु डॉक्टर ने जांच के बाद शेख सलमान को मृत घोषित किया. इस समय तक परिजनों की भारी भीड अस्पताल में इकट्ठा हो गई. परिजनों ने रिसोड के संचालक से सहायता देने की मांग की है. पुलिस ने अस्पताल में परिजनों को शांत कर घटनास्थल का पंचनामा करने के बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम गृह रवाना करते हुए पोस्टमार्टम प्रकिया पूरी होने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.