अमरावती

भालू के हमले में मजदूर गंभीर जख्मी

महेंद्री जंगल की घटना

वरुड/दि.31 – महेंद्री जंगल की कर्नघाटी में तेंदूपत्ता चुनने गए 60 वर्षीय मजदूर पर दो भालुओं ने हमला कर जख्मी किया. यह घटना शनिवार को सुबह 7 बजे के दौरान घटीत हुई. घायल पर एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
महेंद्री जंगल के लिंगा बीट में कर्नघाट परिसर के भुमकागोंदी शिवार में शनिवार को सुबह 7 बजे करवार स्थित 60 वर्षीय चंपत जयतु उईके यह तेंदूपत्ता चुनने के लिए गए थे. इस बीच 2 भालू दिखते ही वह घबराकर वापस लौटने लगा. उसी समय भालुओं ने उसपर हमला कर दिया. जिसमें यह मजदूर गंभीर जख्मी हुआ. किंतु जान बचाने में सफल हुआ. होहल्ला मचाते ही लोगों ने जख्मी को वरुड के निजी अस्पताल में दाखल किया. इस बाबत वन विभाग को जानकारी दी गई हेै. लिंगा सर्कल अधिकारी भारत अलसपुरे, वनरक्षक विनोद गिरुलकर, वसंत धोटे ने घटना का पंचनामा किया.

Back to top button