अमरावती/ दि.31– उत्तर प्रदेश के जिला कुशी नगर से भगोरी प्रसाद का परिवार रोजगार की तलाश में नांदगांव पेठ पहुंचा और यहां पर दिहाडी मजदूरी कर परिवार का पेट भर रहा था, लेकिन दुर्भाग्य से भगोरी प्रसाद पर मुसिबत का पहाड टूट गया. भगोरी प्रसाद की पत्नी मुन्नीदेवी बिमार पड गई और उनको इलाज के लिए डॉ.पंजाबराव देशमुख अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन यहां पर इलाज के दौरान मुन्नीेदवी की मौत हो गई. अब भगोरी प्रसाद को यह चिंता सताने लगी थी कि, इस नए अनजान शहर में उसका कोई भी परिचित व्यक्ति नहीं है और न ही उनके पास मुन्नीदेवी के अंतिम संस्कार और अस्पताल का किराया चुकता करने के लिए पैसे भी नहीं है.
इस हालात में भगोरी प्रसाद की मदद के लिए कोई भी सामने नहीं आ रहा था. तभी अस्पताल के किसी व्यक्ति ने सामाजिक कार्यकर्ता सैय्यद नसीम को संपर्क किया और भगोरी प्रसाद की समस्या सुनाई. इसके बाद सैय्यद नसीम ने तुरंत उम्मत हेल्पलाइन के सलमान रंगारी, बल्लाभाई अब्दुल मतीन से संपर्क कर पीडीएमसी अस्पताल में पहुंचे. यहां पर पीडीएमसी अस्पताल के डीन से संपर्क कर मरीज का पूरा बिल माफ करवाया और मृत महिला मुन्नीदेवी का अंतिम संस्कार हिंदू रितीरिवाज से कराया. इस कार्य में उम्मत हेल्पलाइन के गुड्डू पठान, राजाभाई, इमरानभाई कुरैशी, मदीनभाई फैजान, बबलूभाई छोटूभाई ने योगदान दिया.