अमरावती

लॉकडाउन में कामगारों व व्यापारियों को छूट दी जाए

आरपीआय सेक्युलर की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – अमरावती शहर व जिले के कामगारों व सभी व्यापारियों को लॉकडाउन में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक छूट दी जाए ऐसी मांग आरपीआय सेक्युलर पार्टी द्बारा राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की गई है. आरपीआय सेक्युलर द्बारा इस आशय का निवेदन आज जिलाधिकारी को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि पिछले एक साल से देश व राज्य भर में कोरोना संक्रमण का प्रादुर्भाव जारी है. ऐसी परिस्थिती में राज्य सरकार द्बारा फिर से 5 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. पिछले एक महीने पहले भी 15 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था. जिसमें सर्वसामान्य जनता पर भूखे मरने की नौबत आन पडी थी.
अमरावती शहर व जिले के कामगार व व्यापारियों को लॉकडाउन में छूट दी जाए ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. इस समय विदर्भ संगठक भाऊराव वानखडे, विदर्भ महासचिव एम.ए. जीतू खान, अमरावती जिलाध्यक्ष नरेंद्र पुंडकर, विदर्भ प्रदेश नेता प्रफुल्ल इंगोले, जिला सचिव प्रदीप मानकर, जिला उपाध्यक्ष मो. राजीक, डी.एस. उमाले, अचलपुर तहसील अध्यक्ष जीया काझी उपस्थित थे.

Back to top button