अमरावती

कामगारों के चरित्र की जांच कोरेाना काल में पिछडी

4998 कामगारों का किया गया पंजीयन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.9 – औद्योगिक क्षेत्र में काम करते हुए अनेक जवाबदारी सहित चुनौतियों का सामना कामगारों को करना पडता है. जिसकी वजह से कामगारों के चरित्र की जांच का प्रमाणपत्र अनिवार्य होता है. हर साल की तुलना में कोरोना काल में प्रक्रिया बाधित हुई है. अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत नांदगांवपेठ अमरावती दो एमआयडीसी सहित शहर के विविध विभागोे के कामगारों के चरित्र की जांच की जाती है.
तहसील स्तर पर निजी शासकीय व अर्धशासकीय कर्मचारियों के चरित्र की जांच ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंतर्गत की जाती है. जिसके अनुसार जिला ग्रामीण अंतर्गत जनवरी महीने में 348, फरवरी महीने में 507, मार्च महीने में 643, अप्रैल व मई महीना निरंक रहा. उसी प्रकार जून में 312, जुलाई में 248, अगस्त में 349, सितंबर 743, नवंबर में 639, दिसंबर में 771 इस प्रकार कोरोना काल में 4998 आवेदन पंजीयन किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है.

Back to top button