अमरावती

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर की मध्यस्थता से टूटा मजदूरों का अनशन

सुदर्शन जिन्स कंपनी ने सभी 48 कर्मचारियों को दुबारा काम पर रखना किया मान्य

अमरावती/दि.13 – स्थानीय नांदगांव पेठ एमआयडीसी में स्थित सुदर्शन जिन्स् नामक कंपनी द्वारा 48 कामगारोें को काम से हटाये जाने के विरोध में यहां के मजदूरों द्वारा शुरू किया गया श्रृंखलाबध्द अनशन पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा की गई मध्यस्थता के बाद खत्म किया गया. साथ ही पालकमंत्री द्वारा दिये गये निर्देश पर सुदर्शन जिन्स् कंपनी ने भी काम से हटाये गये 48 कामगारों को वापिस काम पर रखना मान्य किया. इस समय पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने स्पष्ट चेतावनी दी कि, स्थानीय भुमिपूत्रों पर किसी भी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस समय पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कंपनी के अधिकारियों से चर्चा करते हुए सभी मजदूरों को काम पर वापिस लेने तथा कामगार कानून का उल्लंघन नहीं करने का निर्देश भी दिया. जिसे कंपनी व्यवस्थापन द्वारा स्वीकार किया गया.
इस समय जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, वर्ष 2010 से नांदगांव पेठ स्थित एमआयडीसी में नये-नये उद्योग स्थापित करने हेतु प्रयास किये जा रहे है. जिसके चलते यहां पर कई नये उद्योग स्थापित भी हुए है. किंतु शुरूआत से पहली प्राथमिकता यह रही है कि औद्योगिक विकास को साधने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार में पहला प्राधान्य मिले. किंतु सुदर्शन जिन्स कंपनी द्वारा बेहद छोटी सी वजहों के चलते कामगारों को काम से हटा दिया गया. जबकि कोविड संक्रमण काल के दौरान कामगारोें की समस्याओं को समझा जाना चाहिए और उनके पक्ष को भी सुना जाना चाहिए. साथ ही उन पर किसी भी हालात में कोई अन्याय नहीं होना चाहिए. पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा अपनायी गई इस भुमिका के चलते कंपनी व्यवस्थापन द्वारा काम से हटाये गये सभी कामगारों को वापिस काम पर लेना स्वीकार किया गया और इस समस्या का समाधान होने पर सभी कामगारों ने पालकमंत्री के प्रति आभार ज्ञापित किया. इस समय पंकज मोरे, विजय गुहे, अक्षय निचत, अजय नागोने, बालासाहब देशमुख, विनोद डांगे, अंकुश आठवले, सौरभ किरकटे, आकाश गुल्हाने, विशाल देशमुख व राहुल सुंदरकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button