अमरावती

कामगारों को मिला वेतन बढोत्तरी का लाभ

भाजपा कामगार आघाडी के प्रयास सफल

नांदगांव पेठ/प्रतिनिधि दि.१० – स्थानीय पांचतारा एमआयडीसी में स्थित सूर्यलक्ष्मी कंपनी में पिछले छह वर्षो से कामगारों का शोषण किया जा रहा था. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी कामगार आघाडी व्दारा कंपनी परिसर में 1 जुलाई को धरना आंदोलन किया गया था. उस समय कंपनी व्यवस्थापन व्दारा सात दिन का समय मांगा गया था. उसी संदर्भ में कल हुई बैठक में कंपनी व्दारा कामगारों का वेतन हजार रुपए बढाने का निर्णय लिया गया. सभी कामगारों ने मांगे पूरी होने पर भाजपा कामगार आघाडी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया.
ज्ञात रहे कि पहले कामगारों को यहां 220 रुपए प्रतिदिन वेतन दिया जाता था. इसके अलावा किसी प्रकार की सुविधा कंपनी व्दारा उपलब्ध नहीं करवायी जाती थी. इस विषय को लेकर अनेकों बार कामगारों ने कंपनी व्यवस्थापन के खिलाफ आवाज उठायी तो उन्हें काम से निकाल देने की धमकी दी जाती थी. काम से निकाले जाने के डर से कामगार चुपचाप काम करने लगे.
एक ओर बढती मंहगाई और दूसरी ओर खेत मजदूर से भी कम वेतन में काम कर रहे इन मजदूरों की व्यथा भाजपा कामगार आघाडी जिलाध्यक्ष सत्यजीत राठोड व भाजपा तहसील अध्यक्ष राजू चिरडे के समक्ष रखी गई तब 1 जुलाई को सूर्यलक्ष्मी कंपनी परिसर में भाजपा कामगार आघाडी व्दारा धरना आंदोलन किया गया. उस वक्त कंपनी व्यवस्थापन की ओर से सात दिन का समय मांगा गया था उसके पश्चात कंपनी ने मजदूरों को 1 हजार रुपए वेतन बढाकर देने का निर्णय लिया और साथ ही सभी सुविधाएं मुहैय्या करवाने का भी आश्वासन बैठक में दिया. इस समय कामगार आघाडी जिलाध्यक्ष सत्यजीत राठोड, भाजपा तहसील अध्यक्ष राजू चिरडे, लक्ष्मण शिंगणजुडे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button