अमरावती

जाधव कंपनी के श्रमिक पहुुंचे आयुक्त के पास

पूर्व सूचना दिए बगैर बंद किया काम

अमरावती / दि.29– जाधव गियर्स जिनिंग एंड प्रेसिंग ऑटोमायजेशन कंपनी पूर्व सूचना न देते हुए, सरकार की अनुमति न लेते हुए बंद किए जाने की शिकायत कंपनी के कामगारों ने आज यहां श्रम आयुक्त को निवेदन देकर की. निवेदन में कामगारों ने कहा कि उन पर और उनके परिवार पर कंपनी बंद होने से भूखमरी की स्थिति आ गई है. उन्होंने मालिक संजय जाधव पर प्रताडना का भी आरोप किया.
निवेदन देते समय रविंद्र चौधरी, छत्रपति ढेंबरे, सचिन भेंडे, अजय पेटे, विजय धुगरे, विजय घोंगले, निकेश जवंजाल, सुरेंद्र सूर्यवंशी, संतोष गजभिए, उमेश चर्‍हाटे, रत्नाकर सोलव, रामदास मेमनकर, प्रमोद पोटे, यशवंत जिकार, विनोद चर्‍हाटे, नीलेश नागपुरे, संदीप ठाकरे, सुनील खोटांगे, रमेश टाले, रविंद्र येवतकर आदि अनेक की उपस्थिति रही. उन्होंने निवेदन में आशंका जताई कि कंपनी का कोई कर्मचारी आत्मघात भी कर सकता है. उसकी मानसिक स्थिति काफी बिगड गई है. न्याय की गुहार लगाते हुए उन्होंने 5 जनवरी से भूख हडताल पर जाने की चेतावनी दी.

Related Articles

Back to top button