अमरावती

कामगारों की पेंशन बढाई जाए

विष्णु सोलंके की केन्द्रीय मंत्री गडकरी से मांग

अमरावती/ दि. 19– केन्द्र सरकार द्बारा 1995 वें में कामगारों के लिए पेंशन योजना लागू की गई थी. इस योजना में देश के लगभग 197 उद्योग के कामगारों का समावेश था. कामगारों की तनखा से हर माह पहले 471 रूपये व उसके पश्चात 571 तथा साल 2011 के बाद 1200 रूपये की कटौती की गई थी. जिसमें बिजली विभाग, एसटी महामंडल, सुतगिरनी के कामगारों को 30 से 35 साल की सेवा के पश्चात केवल 2 से 3 हजार रूपये ही पेंशन दी जा रही है.
कामगारों को दी जानेवाली पेंशन इतनी कम है कि कामगार अपना उदरनिर्वाह कैसे करे यह समस्या उनके समक्ष निर्माण हो रही है. कामगारों की पेंशन बढाई जाए, ऐसी मांग साहित्यिक भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता विष्णु सोलंके ने केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी से की. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन अमरावती के दौरे पर आए केन्द्रीय मंत्री गडकरी को सौंपा और कामगारों की पेंशन बढाए जाने की मांग की.

Related Articles

Back to top button