अमरावतीमुख्य समाचार

राज्य के अनेक जिलों से अमरावती पहुंचे कार्यकर्ता

मुंबई, नांदेड़, जलगांव, लातूर, नाशिक सहित अनेक जिलों का समावेश

अमरावती/दि.1- प्रहार संगठन के अमरावती में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक बच्चू कडू अपनी आगे की राजनीतिक भूमिका स्पष्ट करेंगे, यह खबर संपूर्ण राज्य में फैलने के बाद मंगलवार को राज्य के विभिन्न जिलों से संगठन के कार्यकर्ता अपने जिला प्रमुख व संपर्क प्रमुख के नेतृत्व में अमरावती पहुंच गए थे.
पिछले 25 वर्ष पूर्व सेवाभाव और रुग्णसेवा के माध्यम से बच्चू कडू ने प्रहार संगठन की शुरुआत की. पश्चात धीरे-धीरे यह संगठन बच्चू कडू के नेतृत्व में आगे बढ़ता गया और अब विदर्भ के बाद राज्य के सभी जिलों तक इस संगठन का जाल फैल चुका है. इस कारण अनेक दलों को यह बात खटक रही है और उन्हें परेशानी हो रही है. ऐसा संगठन के कार्याध्यक्ष बल्लुभाऊ जवंजाल ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कह रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि अब तक उनके नेता बच्चू कडू पर 350 मामले दर्ज हुए हैं और कार्यकर्ताओं पर 150 से अधिक मामले दर्ज है. उनके नेता आज अपनी भूमिका स्पष्ट करने वाले हैं. यहीं बात सुनने के लिये संगठन के हजारों कार्यकर्ता राज्य के मुंबई, नांदेड़, नाशिक, जालना, सोलापुर, बीड, धुले, लातूर, उत्तर पश्चिम मुंबई, रायगड, सांगली, औरंगाबाद, पालघर, ठाणे, जलगांव, विदर्भ के गोंदिया, नागपुर, वर्धा, परभणी, अकोला, यवतमाल आदि जिलों से मनोज टेकाडे, विट्ठल देशमुख, गजूभाऊ उगडे, नितिन मिर्जापुरे, महेन्द्र भांडारकर, संजय देशमुख, रमेश कारमोरे, शरद शिंदे, शिवाजी सवने, श्रीमंत राऊत, दत्ता म्हस्के, विलास कालुंके, एड. आप्पासाहेब बोरसे, मच्छीन्द्र जाधव, जयंत तिजारे, प्रवीण हेडंबे, कुलदीप वसु, संतोष गवसे, परदेसी विनोद सिंग, शिवलिंग बोधने, एड. अजय तापकिर, अनिल भडांगे, सुनील सुतार, सुधाकर शिंदे, विपिन चौधरी, हितेश जाधव, एड. स्वप्नील पाटील, चंद्रकांत गायकवाड़ आदि के नेतृत्व में अमरावती पहुंचे थे.

Related Articles

Back to top button