अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

समायोजन में अन्याय हुए कर्मियों को न्याय मिलेगा

परिवहन आयुक्त विवेक भिमनवार का आश्वासन

अमरावती/दि. 31 – नए सिरे से तैयार हुए आकृतिबंध में कर्मचारियों के कुछ पद कम होने से उन कर्मचारियों का परिवहन विभाग के अन्य जिले में समायोजन किया जाए. इसमें कुछ कर्मचारियों का गलती से नाम उपर-नीचे हुआ होगा तो उसकी दुरुस्ती कर फिर से नए आदेश निकालने का आश्वासन परिवहन आयुक्त विवेक भिमनवार ने मोटार वाहन कर्मचारी संगठना (आरटीओ) के पदाधिकारी व कर्मचारियों से बातचीत करते हुए दिया.
राज्य के परिवहन आयुक्त विवेक भिमनवार शासकीय दौरा निमित्त अमरावती प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में पहुंचे. तब कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. मोटार वाहन विभाग कर्मचारी संगठना के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल मानकर ने संपूर्ण राज्य में कर्मचारियों का गलत तरीके से समायोजना हुआ रहने की बात प्रकाश में ला दी. कर्मचारियों का समायोजन के लिए कोई विरोध नहीं है. लेकिन उचित तरीके से व नियमानुसार समायोजना होना आवश्यक रहने की भावना संगठना के नेता अनिल मानकर ने परिवहन आयुक्त के पास व्यक्त की. गलत तरीके से अमरावती विभाग से समायोजन हुए कर्मचारियों की सूची उन्होंने प्रत्यक्ष परिवहन आयुक्त के सामने प्रस्तुत की तब विवेक भिमनवार ने गलती हुई होगी तो सुधार किया जाएगा. किसी भी कर्मचारी पर अन्याय नहीं होगा, ऐसा आश्वासन दिया. समायोजन के किसी भी नियम का पालन न किए जाने से कर्मचारियों को आखिरकार मैट में जाकर स्टे लेना पडा. इसमें कर्मचारियों का आर्थिक नुकसान हुआ. इसका जिम्मेदार कौन? ऐसा सवाल भी अनिल मानकर ने परिवहन आयुक्त के सामने उपस्थित किया और संपूर्ण राज्य के कर्मचारियों में इस बाबत रोष रहने की बात भी आयुक्त के प्रकाश में लाकर दी. इस अवसर पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्रीमती उर्मिला पवार, उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रशांत देशमुख, मोटार वाहन विभाग कर्मचारी संगठना के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल मानकर, विजय गावंडे, अक्षय राठोड, साजीदअली, जयसिंग राठोड, अरुण वाघमारे, श्वेता वैद्य, संगीता भिलावेकर, मीनल गिरे, रोहिणी दातार, समीक्षा वारकरी, दीपा पाथरे, रश्मी सोनार, दीपाली गवली, प्रीती मेहेत्रे, श्रीकांत शिरे, अनिल मेश्राम, शीला मोरे आदि कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button