अमरावती

तीन कर्मचारियों के भरोसे पर एकात्मिक बालविकास कार्यालय का कामकाज

पं.स. में पांच वर्षो से बालविकास प्रकल्प अधिकारी का पद रिक्त

दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.७ – पंचायत समिति दर्यापुर अतंर्गत एकात्मिक बालविकास सेवा योजना का कार्यालय कार्यरत है. यहां पिछले पांच वर्षो से बालविकास प्रकल्प अधिकारी का पद रिक्त है. इसके अलावा अन्य पद भी रिक्त है. जिसमें प्रमुख रुप से 4 सुपरवाइजर तथा आंगनवाडी सेविका, 8 मददनीस इस प्रकार से 15 पद रिक्त है.
दर्यापुर पंचायत समिति में 15 पद रिक्त होने के चलते केवल तीन कर्मचारियों के भरोसे पर एकात्मिक बालविकास सेवा योजना का कार्य चल रहा है. जिमसें एक एमडब्लू कनिष्ठ सहायक दूसरे विस्तार अधिकारी पी.जी. अढाऊ के पास बालविकास प्रकल्प अधिकारी पद का चार्ज है. तीसरे प्रशांत ताबंडे के पास सुपरवाइजर पद का चार्ज है बाकि कार्यालय की कुर्सियां खाली है. केवल तीन ही कर्मचारियों के भरोसे पर कार्यालय का कामकाज चल रहा है तत्काल रिक्त पद भरे जाए ऐसी मांग एड. अभिजीत देवके ने प्रेस विज्ञप्ती द्बारा कि है.

Related Articles

Back to top button