गर्मी में तृष्णा तृप्ती के लिए कार्य करना अपने आप में पुण्य कार्य है
विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन

* बसस्थानक परिसर में ‘तीर्थस्वरूप प्याउ’ का उद्घाटन
* संत सीतारामदास बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट का उपक्रम
अमरावती/ दि. 31– विगत 36 वर्षो से जो सेवाधारी यहां सेवा दे रहे हैं. उसके कारण ही यहां के लोग आज गर्मी में ठंड का अहसास लेते हुए शुदध व शीतल जल का आनंद ले रहे है. गर्मी में तृष्णा तृप्ती के लिए कार्य करना अपने आप में एक पुण्य कार्य है, ऐसा प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त किया. वे स्थानीय मालटेकाडी मार्ग पर स्थित मुख्य बसस्थानक परिसर में कल गुढी पाडवा के शुभ मुहूर्त पर महान तपस्वी 1008 संत सीतारामदास बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट द्बारा संचालित ‘तीर्थस्वरूप प्याउ’ का 36 वें वर्ष में किए गये लोकार्पण के अवसर पर उद्घाटक के रूप में बोल रही थी.
इस अवसर पर महामंडलेश्वर महंत प.पू. मनमोहनदास बाबा , सुश्री मंगलाश्री, माहेश्वरी देवी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. सर्वप्रथम महामंडलेश्वर महंत मोहनदास बाबा के हस्ते महान तपस्वी 1008 संत सीतारामदास बाबा की प्रतिमा का पूजन एवं आरती कर सभी यात्रियों को मिट्टी के घडे का ठंडा पानी वितरित किया गया. विधायक सुलभा खोडके ने आगे कहा कि सेवाधारियों द्बारा दी जा रही सेवा के चलते आज भी ‘तीर्थस्वरूप प्याउ’ जीवित है. वही महामंडलेश्वर महंत मोहनदास बाबा ने भी अपने आशीर्वचन में तपस्वी संत 1008 सीतारामदास बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट व सेवाधारियों द्बारा चलाए जा रहे इस उपक्रम की सराहना की.
कार्यक्रम में गोपाल राठी, किरण राठी, पूनम राठी, वैशाली राठी, अनूप राठी, वीजू राठी, लीलाधर राठी, हुकमीचंद खंडेलवाल, संगीता टवानी, शरद मंत्री, शीतल भट्टड, राजेंद्र भट्टड, मोहन झंवर, गिरीश डागा, शीरू लढ्ढा, वर्षा लढ्ढा, गजानन मोहोड, अशोक मंत्री, विक्की मंत्री, ओम प्रकाश चांडक, रक्तदान समिति अध्यक्ष महेन्द्र भूतडा, रामचंद्र शेटे, इंगोले चाचा, प्रवीण जाजू, राजेंद्र गांधी, योगेश करवा, गिरीश कलंत्री, रवि डागा, राजेंद्र मालानी, पंकज कलंत्री, जयप्रकाश मंत्री, रामेश्वर गग्गड, उर्मिला कलंत्री, किरण मूंधडा, बंकटलाल राठी, श्याम मंत्री, डॉ. विलास मोडक, हेमंत टवानी, दीपक देशमुख, जुगलकिशोर कासट, गोविंद सोमाणी, नारायण करवा, श्रीकांत करवा, संतोष हेडा, माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष, प्रा. जगदीश कलंत्री, डॉ. राधेश्याम मालानी, किरण जाजु, उषा लढ्ढा, रमेश मालानी, प्रदीप मूंधडा, प्रकाश करवा, घनश्याम मालानी, अविनाश देशमुख, किशोर जाजु, चंचल कलंत्री, नंदकिशोर कलंत्री, राजेश मित्तल, प्रमोद करवा, अरविंद चांडक, प्रकाश केला, संतोष लढ्ढा, डॉ. कमलकिशोर नावंदर, पुर्वेश डागा, सुरेश इंगोले, ओमप्रकाश चांडक (रिध्दपुर), नंदलाल सारडा, प्रकाश करवा, गोपालदास राठी (सायत), भामा शाह, गणेश अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, हरीश संतोशिया, राजेंद्र दरने, योगेश भट्टड, भगवानदास भट्टड, सुनीता भट्टड, संजय तायवाडे, देवीकिसन मूंधडा, एसटी महामंडल कष्टकरी जनसंघ के विभागीय अध्यक्ष धीरज तिवारी, विभागीय सचिव जयदीप घोडे, कार्याध्यक्ष सतीश कडू, ‘तीर्थस्वरूप प्याउ’ में सेवा देनेवाले सेवाधारी दुर्योधन मानकर, सूरज मानकर, परमेश्वर मानकर, मच्छिंंद्र हिवराले, शुभम पनपालिया, सोनू वर्धे सहित बडी संख्या में शहरवासी व सेवाधारी उपस्थित थे.