अमरावतीमहाराष्ट्र

नए जोश से लगे काम से

बबलू शेखावत का आवाहन

* कांग्रेस भवन में हुई बैठक, हार से हताश न हो
अमरावती /दि. 26– हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए. जिसमें कांग्रेस को बडे प्रमाण में मतदान किया गया. वहीं अमरावती विधानसभा में भी जनता ने कांग्रेस पार्टी को बडे प्रमाण में वोट देकर समर्थन दिया. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जनता के लिए काम करेगी. सभी कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी हार से हताश न होकर नए जोश से एकजुटता के साथ काम करेें, ऐसा आव्हान कांग्रेस के नेताओं द्वारा शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किया गया.
बैठक में कांग्रेस कमिटी शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, पूर्व महापौर अशोक डोंगरे, महिला कांग्रेस अध्यक्षा जयश्री वानखडे उपस्थित थे. अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की हार के पश्चात पदाधिकारी व कार्यकर्ता जोश के साथ जनता की सेवा में सज्ज रहेंगे, ऐसा एक-दूसरे ने पदाधिकारियों की बैठक में संकल्प लिया. आगामी चुनाव के लिए उर्जा के साथ फिर चुनाव मैदान में उतरेंगे और पार्टी को जीतकर लाएंगे, ऐसी शपथ ली गई. बैठक में आज भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा का अभिवादन किया गया. वहीं 26/1 के हमले में शहीद वीरों को भावपूर्ण आदरांजलि भी अर्पित की गई. इस अवसर पर विनोद मोदी, प्रदीप हिवसे, मुकेश गिरी, सलीम बेग, वंदना कंगाले, शोभा शिंदे, अस्मा परवीन सुजाता झाडे, योगिता गिरासे शिरीन खान, वंदना थोरात अनिला काजी, लक्ष्मी अहिरे, शिल्पा राऊत, अपर्णा मकेश्वर, कांचन खोडके, नजीर खान बी.के, रविंद्र इंगोले, नौशाद अली, धीरज हिवसे, अब्दुल रऊफ, रवींद्र शिंदे, अरुण जयस्वाल, सुनील जावरे, विजय वानखडे, गोपाल धर्माले, गजानन जाधव, विजय खंडारे, अरुण बनारसे, पंकज मेश्राम, सादिक शाह, समीर जवंजाल, अतुल कालबेंडे, नीलेश गुहे, वैभव देशमुख, संकेत कुलट, संकेत साहू, बी.टी. अंभोरे, प्रदीप अरबट, विजय बर्वे, अनिल देशमुख, अनिल तायडे ,नाना बारबुद्धे, अमर भेर्डे, प्रकाश वानखडे, मेराज खान पठाण, रणजीत इंगले, सुरेश गुप्ता, किशोर रायबोले, अभिनंदन पेंढारी, डॉ. मतीन अहेमद, डॉ. आबीद हुसैन, मोहम्मद निजाम, सुरेश इंगले, मोहन पुरोहित, विकास निनावे, देवेंद्र पवार, निशांत पवार, विकास डोंगरे, दीपक हुंडीकर, सुरेश धावडे, सुजल इंगले, यश तायडे, सतीश काले, लखन यादव, सचिन निकम, विजय आठवले, संदीप मानकर आदि के साथ पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button