अमरावती

समाज माध्यम से कार्य करने वाले

शाकिर नायक का सत्कार

अमरावती/दि.24- भारतीय अंधजन विकास व पुनर्वसन संस्था के नेत्रहीन शारि नायक सदैव नेत्रहीनों के लिए कार्यरत रहते हैं. कलेक्टर ऑफीस में टेलिफोन ऑपरेटर के रुप में कार्यरत शाकीर नायक नेत्रहीनों के शिक्षण,प्रशिक्षण, पुनर्वसन,राशन,सफेद काठी,कपड़े वितरण, गैस कनेक्शन, व्यवसाय के लिए निवेश, क्रिकेट, शतरंज, वाचन, लेखन आदि स्पर्धाओं का आयोजन, राशन वितरण आदि उपक्रम वे समाज माध्यम से उनके लिए करते रहते हैं. भारतीय अंधजन को मिली नयी जगह का आनंद व्यक्त करने, भूमिपूजन समारोह, विविध सहकार्य दाताओं का सत्कार आदि कार्यक्रमों की दखल लेते हुए शाकिर नायक का डेंटल कॉलेज के सामने की नई जगह पर नई दिल्ली के विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग प्रमुख व एनएबी दिल्ली की अध्यक्षा डॉ. कुसुमलता मलिक एवं भारतीय जैन संगठना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुदर्शन गांग के हाथों शाल व पुस्तक प्रदान कर सत्कार किया गया.
सामाजिक कार्यकर्ता धीरुभाई सांगाणी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मंच पर ज्येष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गोविंद कासट, प्रयास के अविनाश सावजी, नगरसेविका सुरेखा लुंगारे, माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्षा उषा करवा, दानदाता मधुकर वाघमारे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में राजू डांगे, प्राचार्य एस.वी. शिरभाते, राजेन्द्र पचगाडे, अविनाश राजगुरे, प्रभा आवारे, जगदीश सायसिकमल, सुभाष गावपांडे, संस्थाध्यक्ष प्रा. डॉ. संजय व पुष्पा काले, श्रीकांत सोनी सहित नेत्रहीन लाभार्थी बंधु-भगिनी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button