वरिष्ठोंं की कार्यशाला व स्वास्थ्य जांच शिविर
सामाजिक न्याय विभाग का डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती निमित्त आयोजन
अमरावती/दि.21– डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती पखवाडा निमित्त सामाजिक न्याय विभाग की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों के लिए कार्यशाला व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन गुुुरुवार 20 अप्रैल को किया गया था. इस शिविर का अनेकों ने लाभ लिया.
गुुरुवार 20 अप्रैल को सुबह 11 बजे सामाजिक न्याय भवन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक कामगार आयुक्त माया दातार ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में वरिष्ठ साहित्यिक डॉ. सतीश तराल, वरिष्ठ नागरिक मंडल समन्वयक समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम गावंडे, सचिव डी.एस. पवार, सेवानिवृत्त प्राचार्य दिलीपसिंह खांबरे, गाडगेबाबा वरिष्ठ नागरिक मंडल सचिव देवीदास कोल्हे उपस्थित थे. इस अवसर पर डॉ. सतीश तराल ने महात्मा ज्योतिबा फुले व डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के कार्यो पर प्रकाश डाला. पुरुषोत्तम गावंडे व डी.एस. पवार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए रहनेवाली विविध योजना व कानून की जानकारी दी. प्राचार्य खांबरे ने वरिष्ठों की विविध समस्या रखी. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन अनीता गवई राउत ने किया.