अमरावती

बांबू की खेती को लेकर हुई कार्यशाला

पर्यावरण संवर्धन को लेकर की गई जनजागृति

अमरावती/दि.21– स्थानीय विमलाबाई देशमुख सभागार में आज एसआयआयएलसी नामक शिक्षा संस्था तथा जीओ लाईफ एग्रीटेक इंडिया प्रा. लि. के संयुक्त तत्वावधान में बांबू की खेती को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें बांबू की खेती के जरिये पर्यावरण के संवर्धन को लेकर मार्गदर्शन किया गया.
इस कार्यशाला में राज्य कृषि मूल्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष पाशा पटेल, कोंकण बांबू व केन डेवलपमेंट सेंटर (कोन बैक) के संचालक संजीव करपे सहित जीओ लाईफ एग्रीटेक इंडिया प्रा. लि. के अधिकारियों द्वारा व्यवसायिक बांबू का उत्पादन कैसे किया जाये, बांबू उत्पादन के फायदे, अधिक उत्पादन देनेवाली बांबू की प्रजातियां, बांबू खेती का व्यवस्थापन, बांबू निर्मित वस्तु उद्योग व मूल्यवर्धन आदि के संदर्भ में मार्गदर्शन किया गया. इस कार्यशाला में जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चान, आत्मा की प्रकल्प संचालक अर्चना निस्ताने, पूर्व जिप सदस्य रविंद्र मुंद्रे, शेतकरी संगठन के अध्यक्ष जगदीश नाना बोंडे, भातकुली पंचायत समिती सभापति कल्पना चक्रे, अंजनगांव पंचायत समिती सभापति प्रियंका दालू तथा प्रा. डॉ. वंदना देशमुख उपस्थित थे. वही इस कार्यक्रम का समापन श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री हर्षवर्धन देशमुख की अध्यक्षता में हुआ. इस आयोजन के स्वागताध्यक्ष अक्का मेडिकल एन्ड एज्युकेशनल फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रा. दिनेश सूर्यवंशी रहे. इस आयोजन में क्षेत्र के अनेकों कृषि विशेषज्ञों व किसानों ने हिस्सा लिया.

Related Articles

Back to top button