अमरावती

विविध योजना व नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के लिए कार्यशाला

मणिबाई गुजराती हाईस्कूल में मनपा के शिक्षा विभाग का आयोजन

अमरावती/दि.11- अंबापेठ स्थित मणिबाई गुजराती हाईस्कूल में मनपा के शिक्षा विभाग अंतर्गत सभी तरह की योजना और नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अमल में लाने के लिए मंगलवार 11 जुलाई को कार्यशाला का आयोजन किया गया था. दो चरणों में केंद्र क्रमांक 1 से 7 और 8 से 14 तक यह कार्यशाला ली गई.
प्रास्ताविक मनपा के शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम ने किया. इस अवसर पर शिक्षणाधिकारी (योजना) सैयद राजिद ने विद्यार्थी उपयोगी विविध योजना की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही वर्ष 2022 से 2027 के दौरान नवभारत साक्षरता कार्यक्रम चलाया जाने वाला है. इस बाबत भी संपूर्ण जानकारी दी. जिप के सहायक सूचना अधिकारी राजेश वरखडे ने सभी योजना और नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत मार्गदर्शन किया. अभिजीत उमक्कार ने छात्रवृत्ति का आवेदन भरते समय जो तकनीकी दुविधा आती है, इस बाबत मार्गदर्शन किया. कार्यशाला में मनपा क्षेत्र के सभी व्यवस्थापन व सभी माध्यम के मुख्याध्यापक उपस्थित थे. कार्यशाला का संचालन शिक्षा विभाग के सहायक कार्यक्रम अधिकारी पंकजकुमार सपकाल ने तथा आभार प्रदर्शन योगेश राणे ने किया. इस कार्यशाला में शाला निरीक्षक, सभी केंद्र समन्वयक, शहर साधन केंद्र के सभी विषय साधन व्यक्ति ने उपस्थित रहकर कार्यशाला सफल बनाने अथक परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button