मध्यवर्ती कारागृह में कैदियों के लिए कार्यशाला
सकल जैन संस्था व श्री महाकाली माता शक्तिपीठ का आयोजन
अमरावती/ दि. 5-अपर पुलिस महासंचालक, कारागृह व सुधार सेवा, महाराष्ट्र राज्य पुणे तथा कारागृह उप महानिरीक्षक स्वाति साठे, सुधारसेवा पूर्व विभाग नागपुर के मार्गदर्शन में सोमवार को मध्यवर्ती कारागृह में सकल जैन संस्था व श्री महाकाली माता शक्तिपीठ अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया था. जिसमें सकल जैन समाज संस्था सचिव अभिनंदन पेंढारी ने विविक्त श्री माताजी के आध्यात्मिक कार्य विषय व देशभ्रमण की जानकारी और उनका अल्प परिचय दिया. विविक्त श्री माताजी ने कारागृह के कैदियों को आहार, आचरण, विचार के संदर्भ में मौलिक मार्गदर्शन किया.
कार्यशाला में श्री महाकाली माता शक्तिपीठ के पीठाधीश शक्ति महाराज ने कैदियों को कारागृह से छूटने के बाद स्वयं का रोजगार कर व्यसन से दूर रहन का आवाहन किया. वहीं कारागृह अधीक्षक किर्ती चिंतामणी ने कैदियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें आध्यात्मिक विचारों को आत्मसात कर बुरी आदतों से दूर रहने के लिए कहा. विविक्त श्री माताजी द्बारा दिए गये प्रवचन का 270 कैदियों ने लाभ लिया और सकारात्मक प्रतिसाद दिया.
कारागृह में आयोजित सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा व नियोजन कारागृह अधीक्षक कीर्ति चिंतामणी के मार्गदर्शन में कारागृह शिक्षक ललित मुंडे व संजय घोलप द्बारा तैयार किया गया था. जिसमें श्री कालीमाता शक्तिपीठ के मठाधीश शक्ति महाराज ने विशेष सहकार्य किया और अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर विविक्त श्री माताजी ने भी कैदियों को प्रवचन दिया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक व संचालन शिक्षक ललित मुंडे ने किया और सभी उपस्थितों का आभार माना. इस समय कारागृह अधीक्षक कीर्ति चिंतामणी वरिष्ठ कारागृह अधिकारी श्यामराव गीते, मिलिंद बनसोड, कारागृह शिक्षक संजय घोलप, सुभेदार गोपाल कचरे, श्रीकृष्ण लांजेवार उपस्थित थे.