अमरावतीमहाराष्ट्र

छोटे उद्योजकों के लिए एमआईडीसी में कार्यशाला

एमआईडीसी एसो. अध्यक्ष किरण पातुरकर का आयोजन

अमरावती /दि.6– बडनेरा मार्ग शशीनगर व श्रीकांत नगर एमआईडीसी क्षेत्र में लगभग 300 छोटे उद्योग और आद्योजक पिछले 10 से 15 सालों से कार्यरत है. इन उद्योजकों को अनेक समस्याओं का सामना करना पडता है. यहां किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है. महावितरण भी उद्योजकों से व्यवसायिक दरों से बिजली का बिल वसूल कर रहा है. इस क्षेत्र के उद्योजकों को सभी सुविधा उपलब्ध करवाने और उन्हें राहत दिलाने के उद्देश्य से एमआईडीसी एसो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करवाया.
कार्यशाला में जिला उद्योग केंद्र के महा व्यवस्थापक निकम ने कार्यशाला में उपस्थित उद्योजकों को पैकेज स्कीम ऑफ इन्सेटीव (पीएसआई) की सविस्तार जानकारी दी. वहीं स्वयंसिद्ध उद्योजकता विकास अभियान की संयोजिका डॉ. प्रा. मोनिका उमक ने उपस्थितों को सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया. एमआईडीसी के नेत्रदीप चौधरी ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट को लेकर मार्गदर्शन किया.
लगभग 6 घंटे चली इस कार्यशाला में शशीनगर और श्रीकांत नगर एमआईडीसी के लगभग 100 उद्योजक उपस्थित थे. कार्यशाला के पश्चात सभी उद्योजकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए एमआईडीसी एसोसिएशन अध्यक्ष किरण पातुरकर का आभार माना. किरण पातुरकर ने सभी उद्योजकों को उनकी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर एमआईडीसी अध्यक्ष किरण पातुरकर, स्वयंसिद्ध उद्योजकता विकास अभियान संयोजिका मोनिका उमक, एमआईडीसी के नेत्रदीप चौधरी, शशीनगर एमआईडीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल लाड, उपाध्यक्ष जगदीश गुल्हाने, प्रशांत देशपांडे, सचिव विलास सोनालेकर, सहसचिव नीलेश मानेकर, कोषाध्यक्ष संदीप पाटमासे, प्रसिद्ध प्रमुख गणपत मानकर, गजानन पराये, निशिकांत तायडे, मिलिंद सुने, अनिल भुसारी सहित बडी संख्या में उद्योजक उपस्थित थे.

Back to top button