अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम कालेज में हुई कार्यशाला

आनंद यादव व अमोल हिरुलकर ने किया मार्गदर्शन

अमरावती/दि. 6– भारतरत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम कालेज में ‘उद्योजकता और नए करिअर अवसर’ पर कार्यशाला हुई. इस कार्यशाला में अतिथि के रुप में इनोवेशन स्ट्रैटेजिस्ट और टार्टअप क्षेत्र के विख्यात मार्गदर्शक आनंद यादव और अमोल हिरुलकर उपस्थित थे.
विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए आनंद यादव ने कहा कि, उद्योजकता केवल व्यवसाय शुरु करना नहीं है. बल्कि वास्तविक विश्व की समस्या के नए उपाय तलाशना है. विद्यार्थियों को पारंपरिक करिअर मार्ग की बजाए विचार करने और उद्योजकता की विशाल संभावनाओं को खोजना है. अमोल हिरुलकर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, किसी भी उद्योग में स्पर्धात्मक रहने के लिए कुछ नया करना महत्व का है. साथ ही उन्होंने तकनीकी ज्ञान, डिजाइन थिंकिंग और डिस्क्रीप्टीव स्ट्रॅटेजी के कारण व्यवसाय कैसे सफल हो सकता है, इस बाबत सलाह दी. इस कार्यशाला में विद्यार्थियों ने उद्योजकता और नए क्षेत्र में करिअर तलाशने की इच्छा व्यक्त की. यह सेमिनार एक समृद्ध अनुभव साबित हुआ. कार्यक्रम में संस्था के इनोवेशन कौन्सिल के अध्यक्ष अक्षय देठेे, प्रमुख संयोजक प्रो. सोनल लोहाणा और कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ. अरुणा काकडे ने विद्यार्थियों को उद्योजकता के लिए प्रोत्साहन दिया. सक्रिय सदस्य के रुप में कल्याणी मालधुरे, मयूरी गोबाडे, अक्षय देठे, अभिजीत खंडारे, हेमंत धर्माले, अरजीत तिवारी, मैथिली खारकर और अन्य कर्मचारी व संस्था के विद्यार्थी, उद्योजकता और नए क्षेत्र का अभ्यास करनेवाले व्यवसायिक उपस्थित थे.

Back to top button