अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती तहसील में दिव्यांग मतदाताओं के लिए हुई कार्यशाला

ईवीएम का प्रात्यशिक दिया गया, अनेक दिव्यांग मतदाता रहे उपस्थित

अमरावती/दि.10– केन्द्रीय चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक दिव्यांग मतदाताओं को सुलभता से मतदान करते आ सके. इसके लिए पीडब्ल्यूडी स्वतंत्र नोडल अधिकारी दया राउत ने अमरावती तहसील में ईवीएम प्रात्याक्षिक कार्यशाला का आयोजन किया.
दिव्यांग मतदाताओं को सुलभता से मतदान करवाने के लिए पीडब्ल्यूडी स्वतंत्र नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्ति की गई है. सहायक नोडल अधिकारी के रूप में राजेंद्र जाधवर, ज्ञानबा पुंड, पुरूषोत्तम शिंदे, भारत राउत, पवन साबले, शालिनी गायगोले, उमेश धुमाले, आशीष चुनडे, पंकज मुदगल, नीरज तिवारी की जिले के दिव्यांग मतदाताओं का प्रतिशत बढाने के लिए नियुक्ति की गई है. पीडब्ल्यूडी के जरिए संपूर्ण जिले में विविध उपक्रम चलाए जाते है. इसी के एक भाग के रूप में अमरावती तहसील कार्यालय में इवीएम प्रात्यशिक कार्यशाला ली गई. इस कार्यशाला में पंकज मुदगल और नीरज तिवारी ने दिव्यांग मतदातों का मार्गदर्शन व ईवीएम का प्रात्यक्षिक किया. सभी तरह के दिव्यांगों को समझे इसी तरह से यह ईवीएम प्रत्याशी दिया गया. जिसमें ब्रेल लिपी व सांकेतिक भाषा सहित ईवीएम प्रात्याशिक दिया गया और उपस्थित प्रत्येक दिव्यांगों को ईवीएम के जरिए अपना वोट कैसे देना इस बाबत अनुभव दिया गया. इस कार्यशाला में तहसीलदार विजय लोखंडे व नायब तहसीलदार राजू दंडाले का विशेष सहयोग मिला. इस अवसर पर बडी संख्या में दिव्यांग मतदाता उपस्थित थे. दिव्यांगों द्बारा पूछे गये सवालों का जवाब देकर उन्हें 20 नवंबर को मतदान करने की शपथ दिलाई गई.

 

Related Articles

Back to top button