शहर साइबर सेल में हुई भावी वकीलों की कार्यशाला
ऑनलाइन फ्रॉड व साइबर क्राइम को लेकर किया गया मार्गदर्शन
अमरावती/दि.15 – स्थानीय शहर पुलिस आयुक्तालय के साइबर पुलिस स्टेशन में आज रायसोनी विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं हेतु एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया था. जिसमें भावी वकीलों को इन दिनों सामने आ रहे ऑनलाइन फ्रॉड व साइबर क्राइम से संबंधित मामलों के बारे में आवश्यक मार्गदर्शन किया गया. इसके तहत साइबर सेल के अधिकारियों व कर्मचारियों द्बारा रायसोनी लॉ कॉलेज के विधि स्नातक छात्रों को बताया गया कि, ऑनलाइन जालसाजी की घटनाओं को अंजाम देने हेतु साइबर अपराधियों द्बारा किन-किन तरीकों का प्रयोग किया जाता है और साइबर अपराधियों की मोडस ऑपरेंडी से निकलने के लिए साइबर पुलिस किस तरह की रणनीति पर काम करती है.
इस कार्यशाला में साइबर सेल के पीआई गजानन तामटे, एपीआई रवींद्र सहारे, पीएसआई लकडे, नापोकां सुधीर चर्जन व पोकां वानखडे द्बारा रायसोनी लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के संदर्भ में जागरुक करते हुए उनका आवश्यक मार्गदर्शन किया गया.