अमरावती

समाज कल्याण विभाग अंतर्गत स्वाधार योजना की कार्यशाल

अमरावती/ दि. 7– 5 जून को सुबह 11 बजे डॉ. प्रशांत नारनवरे, आयुक्त समाज कल्याण, महाराष्ट्र राज्य पुणे के मार्गदर्शन में समान संधी केंद्र व भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्वाधार योजना की कार्यशाला संपन्न हुई. इस कार्यशाला की शुरूआत मान्यवरों के हाथों शाहू, फुले, आंबेडकर की प्रतिमा को हारार्पण व दीप प्रज्वलन कर हुई.
इस कार्यशाला में मुख्य मार्गदर्शक के रूप में डॉ. प्रशांत नारनवरे उपस्थित थे तथा सुनील वारे, जया राउत, जी. एस. बमनोटे, प्रो. राम मेघे इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी उपस्थित थे.
इस अवसर पर सुनील वारे ने अपने प्रास्ताविक में कहा कि आयुक्त समाज कल्याण, महाराष्ट्र राज्य की संकल्पना से तथा प्रयासों से सामाजिक न्याय विभाग में नये-नये उपक्रम चलाए जा रहे है. वैसा ही एक उपक्रम समान संधी केंद्र है. महाराष्ट्र में सभी महाविद्यालय में पिछडेवर्गीय विद्यार्थियों को सामाजिक न्याय विभाग की छात्रवृत्ति तथा अन्य योजना की जानकारी, शासन की योजना व उपक्रम आदि समाज के दुर्बल घटकों को लाभ हो. उसी प्रकार उनकी व देश की उन्नति के लिए मार्गदर्शन, समुपदेशन, आर्थिक, सामाजिक और अन्य बातों के संदर्भ में मार्गदर्शन महाविद्यालय परिसर में उपलब्ध होने के लिए समान अवसर केंद्र की स्थापना की गई है, ऐसी जानकारी दी. इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग अंतर्गत कार्यरत अनुसूचित जाति व नवबौध्द छात्र-छाात्राओं की शासकीय निवासी शाला का कक्षा 10 वीं का नतीजा शत-प्रतिशत लगने से इस शाला में गुणवत्ता प्राप्त किए विद्यार्थी तथा उनके पालक व मुख्याध्यापकों का मान्यवरों के हाथों सत्कार किया गया. इसी तरह भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्वाधार योजना का लाभ लिए विद्यार्थी शशांक भगत व प्रियंका गवई को इस योजना के कारण लाभ होने पर अपना मनोगत व्यक्त करते हुए शासन का आभार माना. इस अवसर पर जाति प्रमाणपत्र जांच समिति की उपायुक्त जया राउत, डॉ. जी.आर. बमनोटे, डॉ. प्रशांत नारखरे ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर अमरावती जिले के महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक, समान संधी केंद्र के समन्वयक व विद्यार्थी, समाज कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त माया केदार , जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधवर व अन्य अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे. संचालन मंगला देशमुख ने तथा आभार प्रदर्शन राजेंद्र जाधवर ने किया.

Related Articles

Back to top button