अमरावती

एडवांस गार्डनिंग टेक्निक्स एडं मैनेजमेंट विषय पर कार्यशाला

गार्डन क्लब का ऑनलाइन आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – गार्डन क्लब व्दारा विनायक विज्ञान महाविद्यालय नादंगांव खंडेश्वर एवं जीएस टोम्पे महाविद्यालय चांदूर बाजार के संयुक्त तत्वावधान में एडवांस गार्डनिंग टेक्निक्स एडं मैनेजमेंट विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इस कार्यशाला में शेवंती, गुलाब, बोन्साई के साथ कार्यशाला के माध्यम से बागवानी के विषय में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
पिछले साल कोरोना काल में बेसिक गार्डन टेक्निक विषय पर कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया था. अगले चरण में एडवांस गार्डनिंग टेक्निक्स एडं मैनेजमेंट विषय पर मार्गदर्शन किए जाने की मांग की गई थी. जिसमें 26,27,28 जून को अमरावती गार्डन क्लब व्दारा झूम मिटिंग के माध्यम से तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नि:शुल्क किया गया है. रोजाना 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्यशाला में मार्गदर्शन किया जाएगा.
कार्यशाला डॉ. गजेंद्र सिंह पचरौले और डॉ. उमेश कनेरकर के मार्गदर्शन में ली जा रही है. तीन दिन तक चलने वाली इस कार्यशाला में अलग-अलग विषयों पर विशेषज्ञों व्दारा मार्गदर्शन किया जाएगा. जिसमें सहभाग लेने के लिए पंजीयन करवाना आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए डॉ. दिनेश खेडकर के मो. नं. 9423122287, डॉ. रेखा मग्गीवार के मो. नं. 9822576066, डॉ. सुचिता खोडके के मो. नं. 9823165900, डॉ. शशांक देशमुख के मो. नं. 9890928410, डॉ. गजेंद्र सिंह पचरौले के मो. 9422957763, डॉ. उमेश कनेरकर के मो. 8623890812 पर संपर्क कर सकते है.

Back to top button