अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जीएसटी के ज्वलंत मुद्दों पर कार्यशाला सफल

टैक्स बार असो., वीटीपीए और जीएसटीपीएम का आयोजन

* महेश भवन में जुटे संपूर्ण विदर्भ कर सलाहकार
* टैक्स के प्रावधानों पर जानकारों ने डाला प्रकाश
अमरावती/दि.30- टैक्स बार असो. अमरावती ने वीटीपीए और जीएसटीपीएम के साथ मिलकर जीएसटी के ज्वलंत विषयों और कानूनी प्रावधानों पर आज बडनेरा रोड के महेश भवन में कार्यकशाला का सफल आयोजन किया. जिसमें संपूर्ण विदर्भ के कर सलाहकार, महिला वित्तीय सलाहकार और विद्यार्थी सहभागी हुए. यह आयोजन टैक्स बार असो. के दिवंगत पदाधिकारी स्व. जयकांत पुरवार और स्व. मनोज पुरवार की पावन स्मृति में रखा गया था. जो उपस्थिती और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की द़ृष्टि से सफल सार्थक रहा.
महेश भवन के शंकरलाल राठी सभागार में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने जहां जीएसटी के विविध प्रावधानों को समझाकर बतलाया. उसी प्रकार सरकार से जमा अतिरिक्त टैक्स के रिफंड के बारे में भी बतलाया. उल्लेखनीय है कि सेमिनार में मुंबई से सीए जयेश गोगरी, पुणे सीए प्रीतम माहुरे, नाशिक से सीए आदित्य सीमा प्रदीप, मुंबई से एड.पार्थ बधेका पधारे. उसी प्रकार अमरावती से सीए आदित्य खंडेलवाल ने जीएसटी संबंधी विषयों पर मार्गदर्शन किया.
सीए गोगरी ने आरसीएम और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर अद्यतन अपडेट के बारे में बतलाया. सीए माहुरे ने जीएसटी कर माफी के महत्वपूर्ण विषयों को समझाने का प्रयत्न किया. जो टैक्स कानून की धारा 16(4) के तहत राहत देती है. लंच ब्रेक के बाद सीए आदित्य ने विभागीय अंकेषण (ऑडिट) के बारे में बतलाया. सीए पार्थ बधेका ने जीएसटी संबंधी जांच से निपटने के बारे में मार्गदर्शन किया.
उद्घाटन दीप प्रज्वलन से किया गया. अतिथियों और सभी मान्यवर वक्ताओं का पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सत्कार किया गया. आयोजन में सहयोग करने के लिए सीए सिध्दार्थ पुरवार दम्पत्ति का विशेष सत्कार किया गया. मंच पर अध्यक्ष सीए जीतेन्द्र खंडेलवाल, वीटीपीए के अध्यक्ष सीए महेन्द्र जैन, पूर्व अध्यक्ष एड. जगदीश शर्मा, जीएसटीपीएम के सहसचिव सीए जतिन खेडा, संयोजक सीए. दिनेश राजदेव, एड. संदीप अग्रवाल और एड. प्रवीण आगाशे सहित अन्य विराजमान रहेे.
सीए पुरवार ने कहा कि वे अपने दादाजी जयकांत और पिताजी मनोज पुरवार व्दारा शुरू की गई सेवा की परंपरा को जारी रखने का प्रयत्न करेंगे. उन्होंने टीबीए को अपने दिवंगत दादा और पिता की स्मृति के लिए कृतज्ञता भी व्यक्त की. जीएसटीपीएम मुंबई के सहसचिव सीए जतिन खेडा ने टीबीए औ वीटीपीए दोनों को ही इस बात के लिए धन्यवाद का पात्र बताया कि जीएसटी सामान्य लोगों तक पहुंचाने के लिए यह दोनों संगठन प्रति वर्ष सेमिनार आयोजित करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन के लिए जीएसटीपीएम हमेशा साथ है. सफल आयोजन के लिए अमरावती की प्रशंसा भी आपने की.
टीबीए के अध्यक्ष सीए जितेन्द्र खंडेलवाल ने जीएसटी एक कठिन टैक्स प्रणाली है. जिसके लिए कर सलाहकारों को भी हर वक्त अपडेट रहना पडता है. ऐसे में अपने कर सलाहकारों के लिए ऐसे आयोजन करने की टीबीए की परंपरा आगे भी कायम रहेंगी. वीटीपीए के अध्यक्ष सीए महेन्द्र जैन ने कहा कि अमरावती का आयोजन सभी मायनों में उपयोगी है. उन्होंने यही वीटीपीए की सभा भी रखने की जानकारी देते हुए बताया कि अगले वर्ष की गतिविधियों का नियोजन यहां अमरावती से ही वे कर रहे हैं. उद्घाटन सत्र का कुशल संचालन वीटीपीए के अध्यक्ष रह चुके सीए राजेश चांडक ने किया. आभार प्रदर्शन सचिव एड. अय्याज खान ने किया. संयोजन सीए दिनेश राजदेव, एड. संदीप अग्रवाल, एड. प्रवीण आगाशे ने किया. उसी प्रकार इन तीनों संयोजकों तथा सीए श्रेणिक बोथरा व सीए भूषण लाठिया ने विविध सत्र का संचालन भी किया.
दिन भर की कार्यशाला में अमरावती, अकोला, यवतमाल, वाशिम, परवाडा, खामगांव, नागपुर, वर्धा, शेगांव, वरूड, मोर्शी आदि गांव व शहरों से कर सलाहकार उपस्थित रहें. उनमें महिला कर सलाहकारों और टैक्सेशन की पढाई कर रहें विद्यार्थियों की भी उपस्थिती रही. सर्वश्री सीए आर.आर. खंडेलवाल, सीए नीलेशभाई लाठिया, एड. नरेश जाखोटिया, सीए प्रवीण अग्रवाल, सीए डीडी खंडेलवाल, एड. अरुण ठाकरे, एड. राजेश मूंधडा, सीए महेश लढ्ढा, एड. यश शर्मा, एड. हेमंत सांगानी, सीए पीयूष लाहोटी, सीए विपुल पटेल, एड. नकुल राठी, एड. आशिष बजाज, सीए चेतन इंगले, एड. विजय बोथरा, सीए श्रेणिक बोथरा, सीए वरूण महाजन, सीए गोविंद कलंत्री, एड. विनीत लढ्ढा, एड. दिनेश नागवानी, सीए दिक्षा लांबाने, सीए संस्कार सिंघानिया, सीए मोनाली नांदगांवकर, सीए भक्ति लढ्ढा, सीए रिया सिंघानिया, सीए चंद्रशेखर सारडा, यवतमाल से एड. आर.जी जयपुरिया, एड. अशोक भंडारी, एड. राहुल मूंधडा, सीए योगेश बी., सीए मोहित मूंधडा, एड. विपुल लाकरा, एड. चेतन राजा, एड. पियुश भंडारी, एड. प्रवीण निलावार, एड. दिपक कटारिया, एड. अनिल लबडे, वाशिम से एड. एबी केला, एड. आरपी कासट, अकोला से एड. शामजी पटेल, एड. राजेश खंडेलवाल, सीए दीपक अग्रवाल, एड. आरएल जोगी, एड. धनंजय पाटील, सीए सुमित आलीमचंदानी, सीए केयूर डेढिया, एड. मनमोहन राठी, सीए गौतम अग्रवाल, एड. अक्षय ढोलकिया, एड. ईश्वर गट्टानी, एड. सचिन जायस्वाल, एड. शुभम राठी, एड. अभिषेक भट्टड, एड. नीलेश कुणाले, एड रवि शर्मा, एड. राजेश मेहता, सीए अंकित मेहता, एड. अमित व्यास, सीए रितेश गुप्ता, सीए मिथुन टेकाडे, सीए उमेश अग्रवाल, एड. सुर्यकांत पारिख, अमरावती से एड. आतिश भंडारी सहित सैकडों कर सलाहकारों की उपस्थिती रही.

Back to top button