अमरावती

चांदुर रेलवे में व्यवसाय कर को लेकर कार्यशाला

जीएसटी विभाग का आयोजन

चांदुर रेल्वे /दि.2 – स्थानीय शासकीय विश्रामगृह में गुरूवार को व्यवसाय कर को लेकर जीएसटी विभाग द्बारा कार्यशाला का आयोजन किया गया था. कार्यशाला में व्यवसायकर अधिकारी प्रज्ञा गेडे ने मार्गदर्शन किया तथा जीएसटी विभाग की अभय योजना की जानकारी व्यवसाय कर निरीक्षक रवि गायगोले ने उपस्थितों को दी.
कार्यशाला में नियमित कर अदा करनेवाले शहर के सुप्रसिध्द डॉ. क्रांतिसागर ढोले, डॉ. अनुया ढोले, डॉ. पाटनकर का सत्कार किया गया. इस अवसर पर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो. के अध्यक्ष महेश भूत सदस्य राजू अजमिरे, मदन कोठारी का भी सत्कार किया गया. कार्यशाला में डॉ. राजेश जाजू, डॉ. सागर वाघ, डॉ. गिरीश बजाज सहित अनेक डॉक्टर व केमिस्ट उपस्थित थे.

Back to top button