अमरावतीमहाराष्ट्र

टोम्पे महाविद्यालय में रसायनशास्त्र विषय पर कार्यशाला संपन्न

विद्यार्थी विज्ञान की प्रगती में नये कौशल्य आत्मसात करें

कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते ने किया मार्गदर्शन
चांदुरबाजार/दि.20– स्थित गो. सी. टोम्पे कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालयात रसायनशास्त्र विभाग व नेशनल एकेडमी ऑफ सायन्स इंडिया, नागपूर के संयुक्त तत्वधान में मॉडर्न अप्रोचेस इन मटेरियल रिसर्च विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में उद्घाटक के रुप में संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते सहित प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व कुलगुरू, युनिव्हर्सिटी सागर व नासी अध्यक्ष, प्रोफेसर गजभिये, डॉ. स्मिता आचार्य, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज यूनिवर्सिटी नागपूर, डॉ. आनंद अस्वार, सीनियर प्रोफेसर पूर्व विभाग प्रमुख, रसायनशास्त्र विभाग संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ, अमरावती, डॉ. विजय टोम्पे, सचिव गो.सी. टोम्पे महाविद्यालय सार्वजनिक ट्रस्ट, चांदूरबाजार, प्राचार्य डॉ. राजेंद्र रामटेके, व कार्यक्रम अध्यक्ष के रुप में भास्करदादा टोम्पे, अध्यक्ष, गो. सी. महाविद्यालय सार्वजनिक ट्रस्ट चांदूरबाजार प्रमुखता से उपस्थित थे.

दोन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला पाच सत्र में 12 मान्यवरांनों ने विविध विषय पर मार्गदर्शन किया. उद्घाटन पश्चात डॉ. स्मिता आचार्य भाषण से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. प्रथम सत्र अध्यक्ष के रुप में डॉ. एम एम. कोडापे, सहाय्यक प्राध्यापक रसायनशास्त्र विभाग संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ, अमरावती ने अध्यक्ष के रुप में काम देखा व डॉ. पी.एन. दवे, एस. पी. युनिव्हर्सिटी, वल्लभ विद्यानगर, डॉ. हितेश खूलारी, स्कूल ऑफ सायन्स सेंटर युनिव्हर्सिटी, गुजरात ने मार्गदर्शन किया. दुसरे सत्र में प्रोफेसर एन. एस. गजभिये ने अध्यक्षस्थान विभूषित किया व डॉ. डी. डी. ढवले, सीनियर प्रोफेसर, रसायनशास्त्र विभाग, एस. पी. कॉलेज, पुणे व डॉ. दिनेश कुमार, स्कूल ऑफ केमिकल सायन्स सेंट्रल यूनिवर्सिटी, गुजरात ने मार्गदर्शन किया. पहले दिन तीसरे सत्रा में डॉ.आनंद आस्वार ने सत्र की अध्यक्षता की व डॉ. कमलेश श्रीनिवास, स्कूल ऑफ स्टडी इन केमिस्ट्री प्रायव्हेट रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी, रायपुर ने मार्गदर्शन किया.

कार्यशाला के दुसरे दिन तीसरे सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर एन. एस. गजभिये ने की व डॉ. गजेंद्र दीक्षित, सिनियर प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ मेकॅनिकल इंजिनिअरिंग एम. ए. एन.आय. टी. भोपाल, डॉ. उमा शर्मा, डीन प्रोफेसर, आणि हेड स्कूल ऑफ स्टडी इन केमिस्ट्री एंड बायो केमिस्ट्री विक्रम यूनिवर्सिटी, उज्जैन व डॉ. सविता दीक्षित, प्रोफेसर एम. ए. एन. आय. टी. डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री भोपाल ने मार्गदर्शन किया. चौथे सत्र में डॉ. जे. एम. बारब्दे, सहाय्यक प्राध्यापक, रसायनशास्त्र विभाग, संत गाडगेबाबा अमरावती युनिव्हर्सिटी, अमरावती ने अध्यक्षता की व डॉ. शैलेश साबले, सीनियर सायंटिस्ट ऑफिसर युनिव्हर्सिटी ऑफ अल्बर्ट एडमिशन, कनाडा व डॉ .रवींद्र जुमडे सीनियर सायंटिस्ट ऑफिसर जी. ए. आर. डी. पी. जिनेव्हा, स्वीजरलैंड ने मार्गदर्शन किया. दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन दुसरे दिन दोपहर पांच बजे हुई. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष रुप में प्राचार्य डॉ. राजेंद्र रामटेके, प्रमुख अतिथी के रुप में डॉ. विजय टोम्पे, प्रोफेसर एन. एच. गजभिये, प्रोफेसर आनंद आस्वार, राष्ट्रीय कार्यशाला समन्वयक डॉ. नंदकिशोर गव्हाले, सहसमन्वयक डॉ. प्रफुल्ल चौधरी, राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजक सचिव डॉ.श्रीकृष्ण उबरहंडे सहसचिव प्रा. यावले, डॉ. दीक्षित उपस्थित थे. उद्घाटन व समारोपीय कार्यक्रम का संचालन कुमारी प्रतीक्षा वानखेडे ने की व आभार प्रदर्शन डॉ. श्रीकृष्ण उबरहंडे ने माना. राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए विविध महाविद्यालय के विद्यार्थी व प्राध्यापक ने आपनी उपस्थिती दर्शायी. नासी चाप्टर के अध्यक्ष प्रोफेसर एन. एच. गजभिये ने ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों में संशोधन के कौशल्य निर्माण हो इसके लिए ऐसे कार्यक्रम को बार बार आयोजन हो ऐसा अपना मत स्पष्ट किया. कार्यक्रम का संचालन प्रतीक्षा वानखेडे व आभार प्रदर्शन आयोजक सचिव डॉ. श्रीकृष्ण उबरहंडे ने किया.

Related Articles

Back to top button