कमोडिटी डेरिवेटिव्ह्ज और निवेश जनजागृति पर हुई कार्यशाला
पी.आर. पोटे पाटील कृषि महाविद्यालय में आयोजन
अमरावती/दि.17 – स्थानीय पी.आर. पोटे पाटील कृषि महाविद्यालय व्दारा सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) एवं बोंबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के मार्गदर्शन में आर्थिक मुद्दों पर मकमोडिटी डेरिवेटिव्ह्ज और निवेश ’ विषय पर विद्यार्थी तथा कर्मचारियों के लिये ऑनलाइन माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस ऑनलाइन कार्यक्रम में दीप अर्चन चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के वित्त व विपणन क्षेत्र के अनुभवी एवं गत दस वर्षों से भार त के अलग-अलग राज्यों में अर्थसहाय्य जनजागृति उपक्रम चलाने वाले प्रा. अमोघ गोठस्कर ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया. नई पीढ़ी व निवेशकों को जानकारी देकर बचत और उचित निवेश बाबत निर्णय लेने में मदद करने के लिये निवेशक जागरुकता कार्यक्रम और शिक्षा किस तरह से महत्वपूर्ण होती है, इस बारे में जानकारी दी गई. इसके साथ ही बाजारपेठ का अभ्यास,उसके प्रकार समझाते हुए निवेश करते समय क्या करना चाहिए और किसे टालना चाहिए इस बारे में बताते हुए सेबी और बीएसई की भूमिका उन्होंने स्पष्ट की.
इस समय कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य पी.डी. देशमुख ने अपने अध्यक्षीय भाषण मेंं बाजारपेठ बाबत शिस्तबद्ध अभ्यास, उनमें सातत्य रखने और समय-समय पर निवेश की जानकारी लेने के लिये प्रयास करने हेतु अपने विचार व्यक्त किये. ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजन में तकनीकी सहकार्य उपप्राचार्य डॉ. आय.एस. ठाकरे ने किया. संचालन प्रा. निलेश भंडाले, आभार प्रदर्शन प्रा. उदय देशमुख ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने सभी प्राध्यापकों ने परिश्रम किया.