अमरावती

मनपा में साइबर सिक्युरिटी पर कार्यशाला

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के गूर सिखाये

अमरावती/दि.2- आझादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत महानगरपालिका के कम्प्यूर विभाग द्बारा मनपा के अधिकारी व कर्मचारियों के लिए साइबर सिक्युरिटी कार्यशाला का आयोजन किया गया. स्व. सुदामकाका देशमुख सभागृह में आयोजित इस कार्यशाला में शहर पुलिस आयुक्तालय के साइबर सेल के सहायक पुलिस निरिक्षक रविंद्र सहारे ने सभी को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के गूर सिखाये.
कार्यशाला में रविंद्र सहारे ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते वक्त साइबर क्राईम कैसे होता है, ऐसी स्थिति में हमें क्या करना चाहिए, इसकी जानकारी दी. नेट बैंकिंग करते वक्त कौन-कौन से पहलूओं पर ध्यान देना जरुरी है, अपना पासवर्ड कैसे सुरक्षित रखे, आदि पर विस्तार से जानकारी दी गई. इन दिनों ऑनलाइन व्यवहार में से 70 प्रतिशत व्यवहार मोबाइल पर से किये जाते है. फेसबुक, गूगल, वॉटसएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यू-टूब जैसे सोशल साईड का इस्तेमाल करने वाली प्रत्येक व्यक्ति इस माध्यम से अपनी प्रतिभा निर्माण करने का प्रयास करती है. इसलिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल संभलकर करना चाहिए, ऐसा बताते उन्होंने गोपनीय जानकारियां कैसी लीक होती है, इसका उदाहरण भी दिया. इस कार्यशाला का मनपा के अधिकारी-कर्मचारियों को लाभ होगा.

Related Articles

Back to top button