अमरावती

तक्षशिला महाविद्यालय में अर्थशास्त्र,वाणिज्य,व्यवस्थापन विषय पर कार्यशाला

अमरावती/ दि. 26– तक्षशिला महाविद्यालय में वाणिज्य व व्यवस्थापन विभाग द्बारा सभी विद्यार्थियों के लिए अर्थशास्त्र, वाणिज्य और व्यवस्थापन विषय पर कार्यशाला ली गई. इस कार्यक्रम में प्रसिध्द इवेंट कॉर्डिनेटर डॉ. दिनेश भेले तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पडवाल मल्लू मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम में डॉ. भेले ने एकाउंटेसी की आवश्यकता, निजीकरण से जनता को नौकरी से मिलने वाले लाभ, इसके साथ ही वाणिज्य आदि संबंध में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया. इसके अलावा डिजीटलीसशन का प्रभाव और दूसरे सभी नये प्रकार के विकल्प , बदलावों के बारे में तथा बाजार पेठ की मौजूदा स्थिति और वाणिज्य का मनुष्य हर जगह अपना कार्य कर सकता है इस संबंध में मार्गदर्शन किया.क्योंकि कोई भी व्यवसाय अर्थशास्त्र के नियोजन और प्रबंधन के सिवा नहीं चल सकता.
. इस कार्यशाला को सफल बनाने के लिए प्राध्यापिका मयूरी टट्टे, आकाशी सरवतकार, आंचल सबल, निकिता अटलकर, दीपा मडघे, रूद्रा चोपकर, सचिन पंडित तथा योगेश मानकर, चौधरी कानडे, मंगेश वाघ पत्रकारिता और जनसंवाद विभाग के विद्यार्थियों का सहभाग रहा.

Related Articles

Back to top button